भिवानीः लॉकडाइन 2 के दौरान आज 21 अप्रैल को दूसरे दिन शहर में कुछ जरूरी सामान की दुकानें खुली नजर आई. जिसके चलते दूसरे दिनों के मुकाबले भिवानी शहर में लोगों का जमघट विभिन्न स्थानों पर देखा गया. हालांकि पुलिस जगह-जगह पहुंचकर लोगों को समझाती भी नजर आई.
भिवानी शहर में जिला प्रशासन ने किताबों की दुकानें और रिपेयरिंग के सामान की दुकानों को खोलने की इजाजत दी थी. जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग दुकानों पर पहुंचने लगे, तो भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन को इन दुकानों को मजबूरन बंद करवाना पड़ा.