भिवानी: जिले से महीने बाद कुछ राहत की खबर सामने आई है. गुरुवार को भिवानी जिले से सिर्फ 6 कोरोना पॉजिटिव केस मिले, जबकि 56 कोरोना मरीज ठीक हुए जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. ठिक होने वाले लोगों को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने फूलों के गुलदस्ते देकर रवाना किया और सावधानी बरतने की हिदायत दी.
कोविड-19 के जिला कोऑर्डिनेटर डोक्टर राजेश कुमार ने बताया कि गुरुवार को भिवानी जिले में कोरोना के नए केस 6 आए हैं जबकि 56 लोग ठिक हुए हैं. उन्होंने बताया कि इनमें 32 लोग लोहानी कोविड सेंटर से हैं और बाकी नगारिक अस्पताल और होम आइसोलेशन वाले हैं.
भिवानी में मिले 6 नए कोरोना पॉजिटिव केस, 56 हुए रिकवर ये भी पढ़ें-हरियाणा में गुरुवार को मिले 260 नए कोरोना मरीज, सोनीपत से सबसे ज्यादा 131 केस आए
डॉक्टर राजेश ने कहा कि अब कोरोना के नए केस कम आ रहे हैं और लोग ठीक ज्यादा हो रहे हैं, जो पूरे जिले के लोगों, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के लिए राहत की बात है. उन्होंने कहा कि अब तक जिले में कोरोना के 467 केस आ चुके हैं, जिनमें से 242 लोग ठीक हुए हैं और जिला में एक्टिव केस 222 रह गए हैं.
गौरतलब है कि हरियाणा में कोरोना संक्रमण से स्थिति हर रोज गंभीर होती जा रही है. लॉकडाउन में मिली छूट के बाद से कोरोना केसों का आंकड़ा ज्यादा बढ़ा है. गुरुवार दोपहर तक हरियाणा से 260 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. सबसे ज्यादा 131 मामले सोनीपत जिले से सामने आए हैं.