हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

CORONA: कंटेनमेंट जोन मुक्त हुए भिवानी के ये दो क्षेत्र

भिवानी के हालु बाजार और रामदत की गली को कंटेनमेंट जोन मुक्त कर दिया गया है. 23 जुलाई को हालु बाजार और रामदत की गली को कंटेनमेंट जोन बनाया गया था. प्रशासन ने इसके लिए संबंधित विभागों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं.

bhiwani containment zone free area
bhiwani containment zone free area

By

Published : Aug 27, 2020, 3:52 PM IST

भिवानी:स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के निर्देशानुसार कंटेनमेंट जोन में पॉजिटिव केस के 28 दिन की अवधि पूरी होने के चलते जिलाधीश अजय कुमार ने हालु बाजार और रामदत की गली को कंटेनमेंट जोन से मुक्त किया है.

जिलाधीश अजय कुमार द्वारा जारी किए गए आदेशानुसार कोरोना वायरस संक्रमण के केस अधिक मिलने पर 23 जुलाई को हालु बाजार और रामदत की गली को कंटेनमेंट जोन बनाया गया था.

इस क्षेत्र से अंतिम केस को 13 जुलाई को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. ऐसे में मानव संसाधन मंत्रालय के निर्देशानुसार इस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन से मुक्त किया जाता है. अब यहां पर गतिविधियां सामान्य रूप से होंगी. जिलाधीश ने इस संबंध में संबंधित विभागों को निर्देश जारी कर दिए हैं.

भिवानी में कोरोना वायरस

अब तक भिवानी जिले में कुल 1238 कोरोना पॉजिटिव केस मिल चुके हैं. जिसमें से 1027 ठीक हो चुके हैं. अब भिवानी जिले में कोरोना के 201 एक्टिव केस हैं. गुरुवार को भिवानी जिले में कोरोना जांच के लिए 900 सैंपल लिए गए.

ये भी पढ़ें-बुधवार को भिवानी में कोरोना के 63 मरीज हुए ठीक, 6 नए मरीज भी आए सामने

ABOUT THE AUTHOR

...view details