भिवानी: आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम (azadi ka amrit mahotsav) के तहत अब आयकर विभाग देश की अर्थव्यस्था को मजबूत करने व पारदर्शिता को स्थापित करने के लिए आमजनता व व्यापारियों के द्वार पर पहुंच रहा है. इसी के तहत आयकर विभाग के गुड़गांव रेंज से जुड़े जिलों की एक कार्यशाला का आयोजन भिवानी में मंगलवार को (Income tax department reached in Bhiwani) किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में व्यापारियों, आयकर अधिकारियों व आयकर विभाग से जुड़े वकीलों ने हिस्सा लिया और देश की अर्थव्यवस्था को सुढृढ़ करने के लिए (tell rules of income tax to traders) आयकर के नियमोंं की जानकारी प्राप्त की.
इस मौके पर गुड़गांव मंडल के आयकर आयुक्त विकास सांगवान ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयकर विभाग हर व्यापारी व आम आदमी के बीच पहुंचकर नए सरलीकृत नियमों की जानकारी देने के लिए पहुंच रहा है. इससे जहां व्यापारियों व आमजन को सीधा फायदा मिल रहा है. वहीं, आयकर में बढ़ोतरी होने से देश की अर्थव्यवस्था भी बेहतर हो रही है.
उन्होंने कहा कि गुड़गांव व मंडल में अब तक 18 हजार करोड़ रुपये के लक्ष्य में से अब तक 14 हजार करोड़ रुपये का लक्ष्य पूरा किया जा चुका है, जबकि एक तिमाही बची हुई है. उन्होंने कहा कि अब तक गुड़गांव व हिसार मंडलों में 20 प्रतिशत ग्रोथ के साथ अधिक आयकर प्राप्त होने की उम्मीद है. उन्होंने बताया कि देश में होने वाले हर लेन-देन के रिकॉर्ड को रखने के लिए टीडीएस में बहुत सी नई धाराओं को जोड़ा गया है.
इसके तहत हर आम आदमी जो 50 हजार रुपये से ऊपर का किराया वसूल करता है, उसे टीडीएस काटना होगा, 15 से अधिक प्रति वर्ष कमीशन पर टीडीएस काटना, 20 हजार से अधिक गिफ्ट या कैश पर टीडीएस काटने सहित आयकर की धारा 194क्यू व 194आईबी के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है. इस जानकारी का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को आयकर विभाग से जोड़कर पारदर्शिता स्थापित कर (tell rules of income tax to traders) देश के रेवेन्यू को बढ़ाना है.