हरियाणा

haryana

भिवानी में खराब फसलों के मुआवजे के लिए अखिल भारतीय किसान सभा का धरना

By

Published : Jul 21, 2022, 7:20 PM IST

अधिक बरसात के कारण कुछ किसानों की मूंग और कपास की (crops damage in Bhiwani) फसलें खराब हो गई हैं. भिवानी में भी किसानों को बरसात के कारण नुकसान उठाना पड़ा है. फसलों के खराब के मुआवजे की मांग को लेकर अखिल भारतीय किसान सभा पिछले 4 दिनों से धरना दे रही है.

मूंग और कपास की फसलों के खराबे का मांग को लेकर भिवानी में भारतीय किसान सभा का धरना चौथे दिन भी जारी
मूंग और कपास की फसलों के खराबे का मांग को लेकर भिवानी में भारतीय किसान सभा का धरना चौथे दिन भी जारी

भिवानीः हरियाणा में लगातार हो रही बरसात ने किसानों की भी समस्या बढ़ा दी है. पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बरसात से मूंग व कपास की फसल खराब (crops damage in Bhiwani) हो गई है. फसल खराब होने के चलते अखिल भारतीय किसान सभा ने मुआवजे की (compensation demand by farmer in bhiwani) मांग को लेकर जिला उपायुक्त कार्यलय के बाहर क्रमिक धरना शुरू कर दिया है.

किसानों के धरने के बाद राजस्व विभाग व कृषि विभाग के अधिकारियों ने किसान सभा के पदाधिकारियों के साथ डीआरडीओ हाल में बैठक की. अधिकारियों ने कहा कुछ मांगों पर सहमति बनी है और कुछ बातों पर अभी सहमति नहीं बन पाई है. उन्होंने कहा है कि उम्मीद है जल्द किसान सभा से बातचीत कर सभी मुद्दों पर सहमति बन जाएगी. राजस्व विभाग के अधिकारियों ने कहा कि कि मूंग की बर्बाद फसल बीमा क्लेम मे नहीं आती है. लेकिन जिन किसानों ने कपास का बीमा करवाया था उनको मुआवजा दिया जायेगा.

अधिकारियों ने बताया की मूंग का खराबा राजस्व विभाग ने दिखाया है और इसकी लिखित सूचना राजस्व विभाग सभी ब्लॉकों में भेजेगा. विभाग के अधिकारियों ने कहा की मूंग की फसल बीमा क्लेम में नहीं आती है इसलिए सभी किसानों को मुआवजा नहीं दिया जा सकता है. वहीं किसान सभा ने प्रशासन से मांग की है कि राजस्व (All India Kisan Sabha strike in Bhiwani) विभाग ने जिन गांव में कपास की फसल का खराबा दिखा रखा है, उन बीमित किसानों को भी मुआवजा दिया जाए. किसानों की इस बात पर प्रशासन सहमत नहीं है इसलिए धरना जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details