भिवानी:कृषि मंत्री जेपी दलाल सोमवार को भिवानी के (Agriculture Minister JP Dalal in Bhiwani) गांव ढिगावा श्यामियान, ढिगावा जाटान, हसनपुर तथा सिंघानी का दौरा किया. यहां उन्होंने ग्रामीणों किसानों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि गांव खरकड़ी में किसानों के लिए 120 एकड़ में बने महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय के रीजनल सेंटर के लिए 40 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी कर दी गई है.
कृषि मंत्री जेपी दलाल ने ग्रामीणों किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि आज लोहारू क्षेत्र विकास के मामले में पूरे प्रदेश में अलग ही नजर आता है. यहां बिजली, नहरी पानी, कृषि, बागवानी और पशुपालन विभाग की राष्ट्रीय स्तर की नई-नई परियोजनाएं क्रियान्वित की जा रही है. जिनका लाभ ना केवल यहां की जनता को सीधे तौर पर मिलेगा, बल्कि प्रदेशभर के किसानों को कृषि एवं पशुपालन विभाग की नई तकनीकों से किसानों को लाभ मिलेगा.
उन्होंने कहा कि गांव खरकड़ी में 120 एकड़ में महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय के रीजनल सेंटर के लिए 40 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं और जल्दी ही विश्वविद्यालय के निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जायेगा. गांव गोकलपुरा में बनने वाले रीजनल सेंटर के लिए भी सभी औपचारिकताएं पूरी हो गई हैं. जल्दी ही रीजनल सेंटर के लिए बजट जारी करवा दिया जायेगा. बागवानी को बढ़ाना देने के लिए खरकड़ी गांव में महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय करनाल का उत्कृष्टता केंद्र तथा गिगनाऊ में इंडो इजराइल तकनीक पर आधारित बागवानी केंद्र का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है.