हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंबाला में दो दिन की भूख हड़ताल पर बैठे सफाई कर्मचारी

अंबाला में अपनी मांगों को लेकर सफाई कर्मचारी एक दिन के भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं. सफाई कर्मचारियों का कहना है कि अगर फिर भी उनकी मांगों को नहीं माना गया. तो आने वाले समय में वो गृह मंत्री अनिल विज के कोठी का घेराव करेंगे.

sweepers  on two day hunger strike in ambala
अंबाला में दो दिन की भूख हड़ताल पर बैठे सफाई कर्मचारी

By

Published : Oct 28, 2020, 2:09 PM IST

अंबाला: हरियाणा सफाई कर्मचारी पिछले काफी समय से अपनी मांगों को लेकर समय-समय पर प्रदर्शन करते रहे हैं, लेकिन अभी तक उनकी मांगों पर सरकार की तरफ से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला है. इसी को लेकर पुरे प्रदेश के सफाई कर्मचारी दो दिन की भूख हड़ताल पर बैठ गए है.

नगर पालिका सफाई कर्मचारी संघ हरियाणा प्रदेश के आह्वान पर नगर परिषद अंबाला कैंट में भी सफाई कर्मचारी 24 घंटे की भूख हड़ताल पर बैठ गए है. जिसकी अध्यक्षता राज्य उप प्रधान सेवा राम कर रहे है. जो कर्मचारी बुधवार 9 बजे भूख हड़ताल पर बैठे हैं. वो गुरुवार को भूख हड़ताल से उठेंगे और उनकी जगह दूसरे कर्मचारी भूख हड़ताल पर बैठेंगे.

इस बारे में जानकारी देते हुए नगर पालिका सफाई कर्मचारी संघ के उप प्रधान सेवा राम ने कहा की जो समझौता निकाय मंत्री के साथ हुआ था. उनके पत्र परिपत्र जल्दी से जल्दी लागु किये जाएं. उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा की अगर सरकार ऐसा नहीं करती तो मजबूरन 8 नवंबर को पुरे प्रदेश के सफाई कर्मचारी गृह मंत्री अनिल विज की कोठी का घेराव करेंगे.

सेवा राम ने कहा कि उसके बाद भी अगर सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती तो संघ की अधिकारीयों के आदेश अनुसार आगे की रणनीति तैयार की जाएगी.

ये भी पढ़ें:'देश के भविष्य को नशे की दलदल में झोंकने वाले किसी तरह की राहत के हकदार नहीं'

ABOUT THE AUTHOR

...view details