अंबाला: प्रखर वक्ता और हर दिल अजीज नेता सुषमा स्वराज पंचतत्व में विलीन हो चुकी हैं. नम आंखों के साथ देशवासियों ने अपनी प्रिय नेता को आखिरी विदाई दी. भले ही आज सुषमा स्वराज हमारे बीच न हों, लेकिन वो हमेशा एक याद बनकर हमारे दिलों में जिंदा रहेंगी.
भतीजे को महंगा बच्चा कहती थीं सुषमा
सुषमा स्वराज के भतीजे हर्ष ने बताया कि उनकी बुआ उन्हें हमेशा से महंगा बच्चा कहती थीं. उनके लिए उनकी बुआ कहीं नहीं गई है. ये कहते ही हर्ष अपने आप को रोक नहीं सके और वो अपनी बुआ को याद कर फफक-फफक कर रो पड़े.
हमेशा याद रहेंगी सुषमा स्वराज ये भी पढ़ें:हरियाणा: सुषमा स्वराज को बेहद पसंद थे इस हलवाई के पूड़ी छोले, दुकानदार ने ताजा की यादें
गाजर के हलवे से था लगाव
सुषमा स्वराज के भाई के घर पर काम करने वाली गुड़िया ने कहा कि उन्हें बहुत गर्व है कि उन्होंने सुषमा स्वराज को इतने करीब से देखा. सुषमा स्वराज से जुड़ी अपनी यादें ताजा करते हुए गुड़िया ने बताया कि सुषमा दीदी को गाजर का हलवा बेहद पसंद था. वो जब भी यहां आतीं तो वो उनके लिए बड़ी मेहनत से गाजर का हलवा बनाती. जिसे दीदी बड़े प्यार से खाती.
हमेशा याद रहेंगी सुषमा
किसी वक्त में सुषमा स्वराज के भाई के घर किराए पर रहने वाली बुजुर्ग महिला प्रकाश कौर ने बताया कि सुषमा उन्हें अपनी नानी की तरह मान-सम्मान देती थीं. सुषमा की याद में रूंधे गले से उन्हें याद करते हुए प्रकाश कौर ने कहा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा कि भगवान ने उन्हें इतनी कम आयु क्यों दी ?