अंबालाः अंबाला लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी रतन लाल कटारिया ने नामांकन दाखिल किया. इस दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, कैबिनेट मंत्री अनिल विज के सभी नेता मौजूद रहे. नामांकन से पहले मुख्यमंत्री ने एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया और एक रोड शो भी निकाला.
सीएम की मौजूदगी में रतन लाल कटारिया ने भरा नामांकन, रोड शो कर किया शक्ति प्रदर्शन
अंबाला लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी रतन लाल कटारिया ने नामांकन किया. इस दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, कैबिनेट मंत्री अनिल विज मौजूद रहे. नामांकन से पहले मुख्यमंत्री ने एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया और एक रोड शो भी निकाला.
अंबाला लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी रतन लाल कटारिया ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की मौजूदगी में दमखम दिखाते हुए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन से पहले एक बड़ी जनसभा का आयोजन किया गया. जहां अंबाला लोकसभा के सभी विधानसभा के विधायक मौजूद रहे. मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा के 5 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए गए हैं. इस दौरान उन्होंने बताया कि 1 मई से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह सहित केंद्रीय नेतृत्व और हरियाणा में प्रचार करेंगे.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने साध्वी प्रज्ञा के हो रहे विरोध पर कहा कि किसी की आलोचना करना ठीक नहीं है. वहीं दूसरे ही पल अशोक तंवर द्वारा बिजली कर्मचारियों पर सरकार आने पर कार्रवाई वाले बयान पर मुख्यमंत्री ने कहा ना-नौ मन तेल होगा ना राधा नाचेगी. कांग्रेस के उम्मीदवारों के नाम घोषित होने पर हो रही देरी पर मुख्यमंत्री ने कहा जब तक पर उम्मीदवार घोषित नहीं करेंगे तब तक खेल में मजा नहीं आएगा. हरियाणा में आप और जेजेपी के गठबंधन पर भी मुख्यमंत्री ने चुटकी ली और कहा गठबंधन वही करता है जिसके नीचे से जमीन निकल गई हो.