अंबाला:केंद्र सरकार द्वारा धान की खरीद को लेकर जारी दिशा निर्देश के बाद हरियाणा सरकार द्वारा रविवार से अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल और कैथल में धान की खरीद शुरू होनी थी. जिसको लेकर ईटीवी भारत की टीम ने अंबाला शहर में स्थित नई अनाज मंडी का दौरा किया. इस दौरान जो तस्वीरें सामने निकल कर आई वो हैरान कर देने वाली थी.
अभी तक अंबाला शहर की अनाज मंडी में ना तो धान की खरीद शुरू हुई है और ना ही कोरोना महामारी के चलते किसी तरीके की कोई व्यवस्था की गई है. ईटीवी भारत के साथ बातचीत में अनाज मंडी में आए किसानों ने बताया कि वो बीते 10 दिनों से मंडी में ही डेरा डाले हुए हैं, लेकिन उनकी धान की खरीद अभी भी शुरू नहीं हुई.
उन्होंने बताया कि सरकार ने बाकायदा घोषणा की थी कि अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल और करनाल में धान की खरीद शुरू हो जाएगी, लेकिन ना तो यहां पर मार्केट कमेटी बोर्ड के अधिकारी, डीएफएससी के अधिकारी और ना ही हैफेड के अधिकारी मंडी में खरीद करने पहुंचे हैं.