अंबाला: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने हर सेक्टर को आर्थिक चोट पहुंचाई है. आलम ये है कि कई छोटे-बड़े उद्योगों पर भी इस बीमारी का काफी असर देखने को मिल रहा है. वहीं कोरोना काल में एक ऐसा क्षेत्र भी है जहां ये बीमारी अपना ज्यादा असर नहीं दिखा पाई है और वो है बीमा सेक्टर.
अंबाला शहर में स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम के शाखा प्रबंधक सुनील गुप्ता ने ईटीवी भारत के साथ बातचीत में बताया कि इसमें कोई शक नहीं कि समूचा देश इस समय आर्थिक मंदी से गुजर रहा है, लेकिन इस बात में भी कोई संदेह नहीं होना चाहिए कि जब से कोरोना महामारी शुरू हुई है तभी से लोग अपने स्वास्थ्य और परिवार के प्रति और भी अधिक जागरूक हो गए हैं.
अंबाला LIC ने किया रिकॉर्ड तोड़ कार्य
उन्होंने बताया कि बीते वर्ष 2019 के अंदर जून महीने में एलआईसी की अंबाला शाखा ने कुल 3 करोड़ रुपयों तक का कार्य किया था, लेकिन इस वर्ष 2020 में जून महीने तक रिकॉर्ड 5 करोड़ 30 लाख का कार्य किया है. शाखा प्रबंधक सुनील गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष सबसे अधिक कार्य पेंशन पॉलिसी की स्कीम जीवन शांति, हेल्थ इंश्योरेंस की स्कीम 'जीवन आरोग्य' और लाइफ इंश्योरेंस की स्कीम 'जीवन लाभ' के अंदर हुआ है.