हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

CORONA EFFECT: एलआईसी की तरफ बढ़ा लोगों का रुझान, सता रही अपनों की चिंता

कोरोना वायरस का प्रकोप पूरी दुनिया झेल रही है. 4 महीने से अधिक समय हो चुका है, लेकिन अभी तक कई उद्योग पटरी पर आने की कोशिश में लगे हैं. वहीं भारतीय जीवन बीमा निगम ने कोरोना काल में भी काफी अच्छा कार्य किया है. वो इसलिए क्योंकि कोविड-19 के कारण अब लोगों का बीमा की तरफ अधिक रुझान बढ़ा है.

एलआईसी की तरफ बढ़ा लोगों का रुझान
एलआईसी की तरफ बढ़ा लोगों का रुझान

By

Published : Jul 24, 2020, 10:37 PM IST

अंबाला: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने हर सेक्टर को आर्थिक चोट पहुंचाई है. आलम ये है कि कई छोटे-बड़े उद्योगों पर भी इस बीमारी का काफी असर देखने को मिल रहा है. वहीं कोरोना काल में एक ऐसा क्षेत्र भी है जहां ये बीमारी अपना ज्यादा असर नहीं दिखा पाई है और वो है बीमा सेक्टर.

अंबाला शहर में स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम के शाखा प्रबंधक सुनील गुप्ता ने ईटीवी भारत के साथ बातचीत में बताया कि इसमें कोई शक नहीं कि समूचा देश इस समय आर्थिक मंदी से गुजर रहा है, लेकिन इस बात में भी कोई संदेह नहीं होना चाहिए कि जब से कोरोना महामारी शुरू हुई है तभी से लोग अपने स्वास्थ्य और परिवार के प्रति और भी अधिक जागरूक हो गए हैं.

अंबाला LIC ने किया रिकॉर्ड तोड़ कार्य

उन्होंने बताया कि बीते वर्ष 2019 के अंदर जून महीने में एलआईसी की अंबाला शाखा ने कुल 3 करोड़ रुपयों तक का कार्य किया था, लेकिन इस वर्ष 2020 में जून महीने तक रिकॉर्ड 5 करोड़ 30 लाख का कार्य किया है. शाखा प्रबंधक सुनील गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष सबसे अधिक कार्य पेंशन पॉलिसी की स्कीम जीवन शांति, हेल्थ इंश्योरेंस की स्कीम 'जीवन आरोग्य' और लाइफ इंश्योरेंस की स्कीम 'जीवन लाभ' के अंदर हुआ है.

एलआईसी की तरफ बढ़ा लोगों का रुझान, सता रही अपनों की चिंता

'अब लोग सामने से आकर करवाते हैं बीमा'

एलआईसी एजेंट हरविंदर सिंह ने बताया कि पहले हमें लोगों से फोन पर बात करके उनके घरों के चक्कर लगाकर एलआईसी की पॉलिसी करवानी पड़ती थी, लेकिन अब लोग खुद सामने से आकर एलआईसी की पॉलिसी और प्रीमियम के बारे में पूछते हैं. इसके इलावा, जिनके पास उपयुक्त मात्रा में पैसे नहीं होते वो भी जैसे-तैसे करके इंश्योरेंस करवाने की कोशिश में लगे हुए हैं, ताकि अपने परिवार की सिक्योरिटी कर सकें.

कोरोना का डर, बीमा का साथ

एलआईसी दफ्तर पहुंचे लोगों ने बातया कि पहले इस तरफ यानि परिवार की सुरक्षा, स्वास्थ्य का इंश्योरेंस की तरफ कोई ध्यान नहीं था, लेकिन जबसे कोरोना महामारी का दौर शुरू हुआ है अपनों की चिंता सताने लगी है. इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोग अपना और अपने परिवार का बीमा करवाने के लिए आगे आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें-हरियाणा के इस सपूत ने 11 दुश्मनों को मारकर फहराया था करगिल की चोटी पर तिरंगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details