अंबाला:अंबाला वासियों को एक नया तोहफा मिलने जा रहा है. अंबाला छावनी नगर परिषद का भवन तोड़कर यहां पर मल्टीप्लेक्स एंड फूड कोर्ट बनाने का प्रस्ताव है. नगर परिषद के अधिकारियों ने चार मंजिल आधुनिक सुविधाओं से लैस मल्टीप्लेक्स का नक्शा बनाकर राज्य सरकार को भेज दिया है.
इसमें करीब 100 दुकानें और 50 शोरूम बनाए जाएंगे. जिनका किराया मिलने से नगर परिषद की आमदनी बढ़ेगी. वहीं रोजगार के अवसर भी मुहैया होंगे. नगर परिषद के इस नए बिल्डिंग के निर्माण पर करीब 58 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है.
ये भी पढे़ं-करनाल: गांव कैमला में 'किसान महापंचायत' रद्द करवाने पहुंचे किसान, ग्रामीणों के साथ हुई धक्का-मुक्की
इसमें बिल्डिंग निर्माण से लेकर आधुनिक लाइटों के अलावा आकर्षण खिड़की और दरवाजे और लिफ्ट लगाई जाएगी. इस प्रोजेक्ट के बारे में नगर परिषद के सेक्रेटरी राजेश कुमार ने बताया कि नगर परिषद का भवन काफी पुराना है. अब इस भवन का नया मॉडल बनाकर मुख्यालय को भेज दिया गया है.
जिसमें मल्टीप्लेक्स कॉप्लेक्स के रूप में विकसित किया जाएगा. इसमें कई शोरूम और दफ्तर बनाए जाएंगे और सबसे निचले तल पर पार्किंग बनाई जाएगी. साथ ही नगर परिषद का नया भवन भी इसी की एक मंजिल में बनाया जाएगा. जिससे नगर परिषद की आमदनी बढ़ेगी. उन्होंने बताया कि अप्रूवल मिलते ही इस काम शुरू हो जाएगा.