हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

निजामुद्दीन से 5 दर्जन जमाती पहुंचे अंबाला, 4 को किया गया आइसोलेट

निजामुद्दीन मरकज के 5 दर्जन जमातियों के अंबाला आने की खबर सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से 4 जमातियों को आइसोलेट किया गया है.

निजामुद्दीन से 5 दर्जन जमाती पहुंचे अंबाला
निजामुद्दीन से 5 दर्जन जमाती पहुंचे अंबाला

By

Published : Apr 1, 2020, 1:30 PM IST

Updated : Apr 1, 2020, 4:01 PM IST

अंबाला: दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के मरकज से कोरोना संक्रमण देशभर में फैलने का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. वहीं अब दिल्ली निजामुद्दी के मरकज के 5 दर्जन जमातियों के अंबाला पहुंचे की खबर सामने आई है.

निजामुद्दीन से 5 दर्जन जमाती पहुंचे अंबाला

जमातियों का अंबाला की मस्जिदों में आने की सूचना से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि करीब पांच दर्जन जमाती चूना चौक की जामा मस्जिद, राम किशन कॉलोनी, टांगरी बांध और सराफा बाजार की मस्जिदों में पहुंचे हैं. वहीं एतिहात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग ने 4 नमाजियों को आइसोलेट कर दिया है.

जानकारी मिलने के बाद अंबाला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर मस्जिदों का दौरा किया. इस दौरान 4 जमातियों की तबियत खराब होने के बाद उन्हें अंबाला के नागरिक अस्पताल में आइसोलेट किया गया है. जहां चारों का इलाज जारी है.

ये भी पढ़िए:चंडीगढ़: बिना सुरक्षा उपकरणों के कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए डॉक्टर सेल्फ आइसोलेट

जिला प्रशासन फिलहाल इस बारे में कुछ भी बताने से बच रहा है. वहीं अगर बात पुलिस की करें तो पुलिस ने एतिहात के तौर पर सभी मस्जिदों के गेट पर ताले लगा दिए हैं. वहीं मस्जिदों के बाहर पोस्टर भी लगाए गए हैं, ताकि लोगों को इन मस्जिदों से दूर रखा जा सके.

Last Updated : Apr 1, 2020, 4:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details