हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में सभी व्यवस्थाओं ठीक, दिक्कत निजी अस्पतालों में आ रही है: विज

हरियाणा के स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री अनिल विज ने जानकारी दी कि प्रदेश में कोरोना फैलने की वजह से पाबंदियां बढ़ाई जा रही है, इसके साथ उन्होंने निजी अस्पतालों में परेशानियां आ रही है, क्योंकि उनकी सीमाएं.

anil vij on haryana restriction on programs
प्रदेश में सिर्फ निजी अस्पतालों में समस्याएं क्यों हो रही है इसकी जांच होगी: अनिल विज

By

Published : Apr 24, 2021, 7:13 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा में जैसे-जैसे कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. प्रदेश सरकार पाबंदियां और सख्ताई बढ़ाती जा रही है. हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने शनिवार को जानकारी दी कि अब लोगों को शाम के समय किसी भी तरह के काम करने के लिए एसडीएम की अनुमती लेना जरूरी है.

गृह मंत्री ने कहा कि ऐसी पाबंदी लगाना हमारी मजबूरी है. इतना कोरोना फैल चुका है सख्ताई करना जरूरी है. ऐसे में लोगों को तय सीमा के अंदर ही अपने काम निपटाने होंगे.

प्रदेश के अस्पतालों की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी देते हुए गृह मंत्री, देखिए वीडियो

ये पढ़ें-गुरुग्राम और फरीदाबाद में लॉकडाउन को लेकर CM ने दिए ये नए आदेश

प्रदेश में अस्पतालों के हालात पर गृह मंत्री विज ने कहा कि जैसे मामले बढ़ रहे हैं वैसे ही हरियाणा में व्यवस्थाएं बढ़ा रखी हैं. विज ने कहा कि हरियाणा में पर्याप्त संसाधन हैं, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हरियाणा में अगर कहीं समस्या आ रही है तो वो निजी अस्पतालों में आ रही है.

ये भी पढ़िए:बड़ा फैसला: हरियाणा में प्राइवेट अस्पतालों के 50 फीसदी बेड कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित

ABOUT THE AUTHOR

...view details