अंबाला:कोरोना वायरस (coronavirus) के साथ ब्लैक फंगस (black fungus) के मरीज भी अब रोजाना मिलने लगे हैं. इसी बीच सरकार ब्लैक फंगस से निपटने की तैयारी कर रही है. वहीं अब हरियाणा सरकार को बड़ा झटका लगा है. ब्लैक फंगस की बढ़ती डिमांड के बीच हरियाणा सरकार कंपनी से सीधा इंजेक्शन नहीं खरीद पाएगी.
दरअसल, हरियाणा सरकार (haryana government) ने ब्लैक फंगस के इंजेक्शन के लिए ग्लोबल टेंडर जारी किया था. सरकार ने सीरम कंपनी को एम्फोटेरिसिन-बी (amphotericin b injection) के 15 हजार इंजेक्शन के लिए ऑर्डर भी दे दिया था. लेकिन अब कंपनी ने इंजेक्शन देने से इंकार कर दिया है. कंपनी ने केंद्र सरकार के नियमों का हवाला देते हुए इंजेक्शन की डिलिवरी से मना कर दिया है.
ये भी पढे़ं-ब्लैक फंगस के इंजेक्शन के लिए हरियाणा सरकार ने दिया था ग्लोबल टेंडर, सिर्फ एक कंपनी ने किया आवेदन