अंबाला: आमजन में कोरोना वायरस का खौफ इस कदर घर करता जा रहा है कि लोगों ने भीड़भाड़ वाले इलाके यानी मॉल्स और सिनेमाघरों में जाना तो कम किया ही साथ लोगों ने अब फिटनेस सेंटर यानी जिम में जाना लगभग बंद कर दिया है. एक ओर जहां मॉल्स और सिनेमाघरों में बहुत कम मात्रा में लोग जा रहे हैं वहीं फिटनेस सेंटर यानी जिम में भी आमजन ने कोरोना वायरस के चलते जाना बहुत कम कर दिया है.
फिटनेस सेंटर के मैनेजर का कहना है किलोगों में ये भ्रांति फैली हुई है कि जिम के अंदर एक्सरसाइज करते वक्त एक दूसरे की सांसो के संपर्क में आने से कहीं उन्हें ये महामारी ना हो जाए. जब से कोरोना वायरस की वजह से मौत होने के मामले सामने आ रहे हैं. लोगों ने जिम में आना बहुत कम कर दिया है. जिसके चलते उन्हें काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है.