हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

CORONA EFFECT: लोगों ने जिम और सार्वजनिक स्थान पर जाना छोड़ा

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए लोगों ने सार्वजनिक स्थान पर जाना छोड़ दिया है. लोग ना जिम जा रहे हैं और ना ही मॉल्स. पढे़ं पूरी खबर...

gym center closed due to corona effect in ambala
gym center closed due to corona effect in ambala

By

Published : Mar 15, 2020, 4:41 PM IST

Updated : Mar 15, 2020, 5:28 PM IST

अंबाला: आमजन में कोरोना वायरस का खौफ इस कदर घर करता जा रहा है कि लोगों ने भीड़भाड़ वाले इलाके यानी मॉल्स और सिनेमाघरों में जाना तो कम किया ही साथ लोगों ने अब फिटनेस सेंटर यानी जिम में जाना लगभग बंद कर दिया है. एक ओर जहां मॉल्स और सिनेमाघरों में बहुत कम मात्रा में लोग जा रहे हैं वहीं फिटनेस सेंटर यानी जिम में भी आमजन ने कोरोना वायरस के चलते जाना बहुत कम कर दिया है.

फिटनेस सेंटर के मैनेजर का कहना है किलोगों में ये भ्रांति फैली हुई है कि जिम के अंदर एक्सरसाइज करते वक्त एक दूसरे की सांसो के संपर्क में आने से कहीं उन्हें ये महामारी ना हो जाए. जब से कोरोना वायरस की वजह से मौत होने के मामले सामने आ रहे हैं. लोगों ने जिम में आना बहुत कम कर दिया है. जिसके चलते उन्हें काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है.

हालांकि हमने सभी सावधानी और साथ ही साथ-साफ सफाई का खासा ध्यान रखा हुआ है लेकिन इसके बावजूद आलम ये है कि सिर्फ नाम मात्र लोग ही जिम में आ रहे हैं. आमजन का कोरोना वायरस से बचाव के लिए पूरी तरह से सावधानी बरती जा रही है.

लोगों ने जिम और सार्वजनिक स्थान पर जाना छोड़ा

ये भी पढ़ें-कोरोना: प्रदेश में रैलियों पर रोक, किसी ने नियम तोड़ा तो होगी कानूनी कार्रवाई- गृह मंत्री

बता दें कि पूरी दुनिया इस समय कोरोना वायरस के वजह से परेशान है. भारत में 107 के करीब मरीज कोरोना वायरस से पीड़ित पाए गए हैं जिनमें से 2 की मौत भी हो चुकी है. लोग वायरस से बचने के पूरी तरह से एहतियात बरत रहे हैं.

Last Updated : Mar 15, 2020, 5:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details