अंबाला:किसान आंदोलन में एकता बनी रहे और किसानों को आंदोलन में सफलता मिले, इसके लिए आज शंभु टोल प्लाजा पर कृषि कानूनों को रद्द करवाने की मांग लेकर पिछले कई दिनों से आंदोलन कर रहे किसानों ने हवन यज्ञ आयोजन किया. जिसमें किसानों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. किसानों ने बताया कि आंदोलन की सफलता और आंदोलन शांतिपूर्वक चलता रहे. इसके लिए आज हवन यज्ञ करवाया जा रहा है.
दरअसल पिछले 3 कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे किसान पिछले लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं. किसान आंदोलन में किसी भी तरह का कोई विघ्न ना डले और किसान आंदोलन शांतिपूर्वक चलता रहे. इसके लिए आज शंभु टोल प्लाजा पर बैठे किसानों ने हवन यज्ञ का आयोजन किया. इस हवन यज्ञ में किसानों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और भगवान से किसान आंदोलन की सफलता की प्रार्थना की.
भारतीय किसान यूनियन के उप अध्यक्ष गुलाब सिंह ने बताया कि किसान आंदोलन की चढ़दी कला के लिए ये हवन यज्ञ करवाया जा रहा है. ताकि आंदोलन शांतिपूर्वक चलता रहे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर कोई मुसलमान भाई भी किसानों की सफलता के लिए प्रार्थना करता है. तो उसका भी वो स्वागत करते हैं. किसानों ने कहा कि इस हवन यज्ञ के जरिए वो प्रार्थना कर रहे हैं कि सरकार को भगवान सद्बुद्धि दे. ताकि सरकार किसानों के दर्द को समझे और 3 कृषि कानूनों को जल्द से जल्द रद्द करे.
ये भी पढ़ें: 10वें दौर की वार्ता में भी किसानों के साथ नहीं सुलझा गतिरोध, अगली बैठक 22 जनवरी को
किसान नेताओं की सरकार से साथ होने वाली वार्ता को लेकर उन्होंने कहा कि हर बार वो सरकार से उम्मीद लगा कर वार्ता करते हैं कि उनकी समस्या का कोई समाधान निकलेगा, लेकिन हर बार अगली तारीख मिल जाती है. उन्होंने कहा कि किसान खुशी से टोल प्लाजा बंद करवा कर नहीं बैठे, उन्हें भी दुःख होता है कि देश का आर्थिक नुकसान हो रहा है, लेकिन इसके इलावा उनके पास कोई रास्ता नहीं है और जब तक 3 कृषि कानून रद्द नहीं हो जाते. उनका आंदोलन ऐसे ही जारी रहेगा.