हरियाणा: केन्द्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ एक बार फिर किसान सड़क पर उतर चुके हैं. हरियाणा और पंजाब के किसान विरोध के लिए दिल्ली कूच कर रहे हैं. इसे देखते हुए हरियाणा सरकार ने पंजाब और दिल्ली बॉर्डर सील कर दिए थे. लेकिन किसानों की भीड़ के आगे पुलिस की नाकेबंदी फेल हो गई. किसान पुलिस के बैरिकेड्स तोड़कर दिल्ली जा रहे हैं.
अंबाला में में पंजाब बॉर्डर पर दिनभर गहमा-गहमी रही. जीटी रोड पर हर तरफ किसानों की भीड़ रही. हरियाणा में किसानों की अगुवाई भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष गुरनाम चढ़ूनी कर रहे हैं. अंबाला में जब पुलिस ने जब किसानों को रोकने की कोशिश की तो किसानों ने बेरिकेट्स तोड़ दिया और आगे बढ़ गए. पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया लेकिन किसानों पर कोई असर नहीं हुआ. पुलिस की सारी किलेबंदी को दरकिनार कर किसान दिल्ली की तरफ बढ़ गए.
पूरी तैयारी के साथ दिल्ली कूच कर रहें हैं किसान
किसानों के इस आक्रोश को देखते हुए साफ हो चुका है कि अब किसान सरकार से आरपार की लड़ाई के मूड में हैं. दिल्ली की तरफ कूच कर रहे किसान पूरी तैयारी के साथ आए हैं और अपने साथ राशन पानी लाए हैं. इससे पता चलता है कि सरकार के लिए किसानों को रोकना टेड़ी खीर साबित हो सकता है.
कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों ने इस बार ठान लिया है कि वो किसी भी हालत में दिल्ली पहुंच कर रहेंगे. प्रदेश भर के कई जिलों में कुछ किसान उपायुक्त कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहें हैं ताकि बाकी किसान जैसे तैसे दिल्ली पहुंच जाए. वैसे अंबाला में जो हुआ उसे देख कर लग रहा है की प्रशासन किसानों को रोकने में नाकाम ही साबित हो रहा है.
ये भी पढ़ें-अंबाला: पुलिस ने चलाई पानी की तोप फिर भी नहीं रुके किसान, बैरिकेड्स तोड़ किया दिल्ली कूच
किसान नेताओं की गिरफ्तारी के बाद विरोध प्रदर्शन
किसानों का गुस्सा सिर्फ अंबाला में ही नहीं देखने को मिल रहा, बल्कि सोमवार और मंगलवार को किसान नेताओं की गिरफ्तारी के बाद हरियाणा के कई जिलों में विरोध हो रहा है. पूरे हरियाणा से पुलिस ने करीब 70 से ज्यादा नेताओं को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के विरोध में पूरे प्रदेश में किसान प्रदर्शन कर रहे हैं.