हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के इन 4 जिलों में लग सकता है कर्फ्यू, गृह मंत्री अनिल विज ने दिए संकेत

हरियाणा के चार जिलों फरीदाबाद, गुरुग्राम, झज्जर और सोनीपत में कर्फ्यू लगाया जा सकता है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देख गृह मंत्री अनिल विज ने इस बात के संकेत दिए हैं.

Curfew may be imposed in these 4 districts of Haryana
Curfew may be imposed in these 4 districts of Haryana

By

Published : Jul 14, 2020, 4:37 PM IST

अंबाला: दिल्ली से सटे हरियाणा के 4 जिलों फरीदाबाद, गुरुग्राम, झज्जर और सोनीपत में कोरोना का कहर रोकना सरकार के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है. प्रदेश सरकार ने इन 4 जिलों में खास फोकस करते हुए यहां के अस्पतालों में न केवल बेड बढ़ा दिए हैं, बल्कि खास एहतियात बरतने का भी निर्णय लिया है.

इसके बावजूद गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को लगता है कि इन 4 जिलों में कर्फ्यू लगाए बिना कोरोना पर काबू कर पाना चुनौती भरा काम है. दिल्ली के कारण हरियाणा के 4 जिलों में कोरोना फैल रहा है. दिल्ली से आने और जाने वाले हर व्यक्ति की टेस्टिंग संभव नहीं है, इसलिए अनिल विज को लगता है कि इन जिलों में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए कर्फ्यू ही एकमात्र उपाय है.

हरियाणा के इन 4 जिलों में लग सकता है कर्फ्यू, गृह मंत्री अनिल विज ने दिए संकेत

4 जिलों में लग सकता है कर्फ्यू

गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि दिल्ली से सटे चार जिलों में कोरोना केसों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. प्रदेश के 80% कोरोना केस इन्हीं चार जिलों में हैं और इसी को देखते हुए हम इन 4 जिलों में कर्फ्यू लगाने का विचार कर रहे हैं और अपने जिलों को सील करने पर विचार कर रहे हैं.

पंजाब सरकार द्वारा प्रदेश में कोरोना को कम करने के लिए मास्क न लगाने पर जुर्माना राशि 5100 रुपये कर दिया गया है. इस पर विज ने कहा कि हरियाणा में मास्क न लगाने पर जुर्माना राशि 500 है और जुर्माना लोगों को उनकी गलती एहसास कराने का एक जरिया है और हम इस को सख्ती से लागू कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-'पीटीआई मामले में हरियाणा सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अच्छे से पैरवी नहीं की'

ये है स्थिति

हरियाणा में अभी तक कोरोना संक्रमण के 21 हजार 240 केस आए हैं. इनमें अकेले गुरुग्राम, फरीदाबाद व सोनीपत में 14 हजार केस हैं, जो सबसे ज्यादा हैं. फिलहाल अभी सबसे ज्यादा एक्टिव 1026 केस गुरुग्राम में, 932 केस फरीदाबाद, 700 केस सोनीपत और 156 केस झज्जर जिले में हैं. प्रदेश में कोरोना की वजह से 300 लोग मारे गए हैं. इनमें 200 लोग अकेले गुरुग्राम और फरीदाबाद जिलों के हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details