अंबाला: दिल्ली से सटे हरियाणा के 4 जिलों फरीदाबाद, गुरुग्राम, झज्जर और सोनीपत में कोरोना का कहर रोकना सरकार के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है. प्रदेश सरकार ने इन 4 जिलों में खास फोकस करते हुए यहां के अस्पतालों में न केवल बेड बढ़ा दिए हैं, बल्कि खास एहतियात बरतने का भी निर्णय लिया है.
इसके बावजूद गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को लगता है कि इन 4 जिलों में कर्फ्यू लगाए बिना कोरोना पर काबू कर पाना चुनौती भरा काम है. दिल्ली के कारण हरियाणा के 4 जिलों में कोरोना फैल रहा है. दिल्ली से आने और जाने वाले हर व्यक्ति की टेस्टिंग संभव नहीं है, इसलिए अनिल विज को लगता है कि इन जिलों में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए कर्फ्यू ही एकमात्र उपाय है.
4 जिलों में लग सकता है कर्फ्यू
गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि दिल्ली से सटे चार जिलों में कोरोना केसों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. प्रदेश के 80% कोरोना केस इन्हीं चार जिलों में हैं और इसी को देखते हुए हम इन 4 जिलों में कर्फ्यू लगाने का विचार कर रहे हैं और अपने जिलों को सील करने पर विचार कर रहे हैं.