अंबाला:बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं द्वारा आज अंबाला में सड़क पर उतरकर केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी (ambala congress protest) की गई. कांग्रेस ने सरकार के विरुद्ध एक ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम डीसी अंबाला को सौंपा. कांग्रेसी नेताओं ने पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस और खाद्य वस्तुओं के दामों में उछाल के लिए भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि रोजाना पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी हो रही है. दालों और तेल के दाम आसमान छू रहे हैं, लेकिन भाजपा सरकार को आम जन की कोई फिक्र नहीं है.
कांग्रेसी नेताओं द्वारा तेल के कंस्तर बजाते हुए 'तेल का खेल मोदी सरकार फेल' के जमकर नारे लगाए और उपायुक्त अंबाला को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया. कांग्रेस विधायक वरुण मुलाना ने कहा कि पिछले काफी समय से महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है और पिछले 4 दिनों में पेट्रोल और डीजल के दाम तीन बार बढ़ चुके हैं. जिसके चलते तेल व अन्य खाद्य पदार्थ आम जनता की पहुंच से बाहर होते जा रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि पांच राज्यों के चुनावों में भाजपा को अच्छी जीत मिली है जिसके बाद वह आम जनता को महंगाई बढ़ाकर यह तोहफा दे रहे हैं.