हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंबाला में कांग्रेस को झटका, 40 साल पुराने वरिष्ठ नेता ने थामा BJP का दामन

बीजेपी की नीति से खुश होकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दर्शन दुआ ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. दुआ ने कांग्रेस में करीब 40 साल तक काम किया है

congress leader darshan join bjp in ambala

By

Published : Oct 12, 2019, 8:46 PM IST

अंबाला: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 का शोर बढ़ता ही जा है. चुनाव की तारीखों के बाद से प्रदेश भर के नेता चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. कुछ ही दिनों में प्रदेश में वोटिंग होने जा रही है, फिर भी नताओं का एक पार्टी से दूसरी पार्टी में जाना लगा है.

कांग्रेस नेता बीजेपी में शामिल
अंबाला जिले में करीब 40 सालों से कांग्रेस पार्टी के लिए काम कर रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दर्शन दुआ ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. इस दौरान बीजेपी का पटका पहना कर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने उनका स्वागत किया.

अनिल विज का बयान, देखें वीडियो

अनिल विज ने किया पार्टी में स्वागत
इस दौरान मीडिया से बात करे हुए अनिल विज ने कहा कि दर्शन दुआ ने भारतीय जनता पार्टी को ज्वॉइन करके इन्होंने बीजेपी के साथ काम करने का फैसला किया है. साथ ही अनिल विज ने कहा कि दुआ के बीजेपी में शामिल होने से बीजेपी को बहुत फायदा होगा.

ये भी पढ़ें:-सीएम ने कांग्रेस को बताया डूबता जहाज, बोले- लोगों ने उतार दिया बंसीलाल का एहसान

बीजेपी की नीति से खुश होकर थामा दामन
वहीं दुआ ने कहा कि अनिल विज ने क्षेत्र और प्रदेश के लिए अच्छ काम किए हैं. विज ने पिछले 5 सालों में अंबाला जिले का कायापलट किया है. वहीं कांग्रेस पर निशाना साधते हुए दुआ ने कहा कि पिछली सरकारों के समय में जो काम नहीं हुए वो 5 साल में बीजेपी ने किए. विज की नीति और उनका प्यार मुझे बीजेपी में लेकर आया है.

ये भी पढ़ें:-पीएम मोदी की रैली में 3 हजार पुलिसकर्मी होंगे तैनात, जानें कैसी है तैयारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details