हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चुनाव के बाद पहली बार अंबाला पहुंचे मुख्यमंत्री खट्टर, ढोल-नगाड़े के साथ हुआ स्वागत

मुख्यमंत्री बनने के बाद मनोहर लाल खट्टर पहली बार अंबाला शहर पहुंचे. अंबाला शहर में पहुंचते ही मुख्यमंत्री का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. अंबाला शहर सीट से बीजेपी विधायक असीम गोयल ने भारी जीत दर्ज की थी.

CM manohar lal in ambala city first time after elections

By

Published : Nov 18, 2019, 6:14 PM IST

अंबाला:हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर अंबाला शहर पहुंचे. मुख्यमंत्री बनने के बाद मनोहर लाल का अंबाला शहर में ये पहला दौरा था. अंबाला शहर में पहुंचते ही मुख्यमंत्री का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया.

अंबाला में मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का स्वागत बलदेव नगर चौंक पर किया गया. इस दौरान सुरक्षा बलों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. अंबाला शहर से विधायक असीम गोयल ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ मुख्यमंत्री का ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया. कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री पर फूलों की वर्षा की और गुलाब के फूल भी दिये.

अंबाला में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का जोरदार स्वागत, देखें वीडियो

ये भी जाने- मंत्रिमंडल विस्तार के बाद हरियाणा कैबिनेट की पहली बैठक जारी, कई मुद्दों पर हो रही चर्चा

चुनाव के बाद पहली बार पहुंचे अंबाला

वहीं मुख्यमंत्री ने भी कार्यकर्ताओं का अभिनंदन स्वीकार किया और उनका हाथ हिलाकर धन्यवाद भी किया. इस दौरान अंबाला पहुंचने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मीडिया से दूरी बनाई रखी. आपको बता दें कि अंबाला शहर में बीजेपी की जीत के बाद लोगों का आभार करने गए थे. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री जिंदाबाद के नारे लगाए.

इस सीट से बीजेपी ने दर्ज की थी भारी जीत

आपको बता दें कि इस विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक असीम गोयल ने निर्मल सिंह को लगभग 8952 वोटों से हराया था. कई प्रत्याशी अपनी जमानत तक नहीं बचा पाए थे. असीम गोयल को लगभग 64 हजार वोट मिले थे. जनता के इस समर्थन को मुख्यमंत्री आभार प्रकट करने के लिए अंबाला पहुंचे थे. इससे पहले मुख्यमंत्री करनाल में रुके हुए थे. चंडीगढ़ में जाने से पहले वह अंबाला आए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details