अंबाला: छावनी में सब्ज़ी मंडी से रेहड़ियों को शिफ्ट करने के लिए नगर परिषद में ड्रॉ निकाले गए. ये ड्रॉ निकलने से नगर परिषद ने रेहड़ी फड़ी वालों से दीना की मंडी और गांधी ग्राउंड के पास रेडी लगाने के लिए आवेदन मांगे गए थे. जिसमें दीना की मंडी के लिए लगने वाली सब्जी मंडी के लिए ड्रॉ निकाला गया.
ड्रॉ के दौरान रेहड़ी वालों और परिषद अधिकारियों के बीच शर्तों को लेकर बहस भी हुई. जिसके बाद रेहड़ी वाले परिषद के इस फैसले से नाराज होकर जाने लगे लेकिन परिषद अधिकारियों के कहने पर पर दोबारा से ड्रॉ की प्रणाली में शामिल हुए और ड्रॉ निकाले गए. लेकिन ज्यादातर इस ड्रॉ प्रक्रिया से नाराज नजर आए.
रेहड़ियों को शिफ्ट करने के लिए नगर परिषद ने निकाले ड्रा,देखें वीडियो बाजारों को साफ सुथरा बनाने का प्रयास
कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने अम्बाला छावनी के बाज़ारों को खुला और साफ सुथरा बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. लेकिन इसके लिए वे चाहते हैं कि किसी का भी नुकसान न हो इसीलिए उन्होंने रेहड़ियों को शिफ्ट करने से पहले उनके लिए जगह निर्धारित की गई और आज उस जगह का ड्रॉ निकाला गया.
रेहड़ी वालों के लिए बाजार में अब 'नो एन्ट्री'
नगर परिषद के ईओ विनोद नेहरा ने बताया कि आज 169 लोगों के लिए ड्रॉ निकाला गया. जो भी कागजी कार्रवाई पूरी कर गए, उन्हीं का ड्रॉ निकाला गया और दो दिन बाद ही ये लोग अपनी रेहड़ी लेकर वहां शिफ्ट हो जाएंगे. उन्होंने बताया कि दोबारा इन रेहड़ी वालों को बाजार में शिफ्ट नहीं होने दिया जाएगा.
सरकार की दी जगह से रेहड़ी चालक नाखुश
रेहड़ी वालो ने इस ड्रॉ में हिस्सा तो जरूर लिया और जगह भी ले ली है. लेकिन लोग वहां शिफ्ट होकर खुश नज़र नहीं आ रहे है. किशन लाल नामक रेहड़ी चालक ने बताया कि जहां पर सरकार ने जगह दी है वो बाजार से बहुत दूर है और वहां पर चोरी का भी ज्यादा डर है.
पूर्व डिप्टी मेयर सुधीर जायसवाल ने परिषद की करवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि जगह उनको दी जानी चाहिए जो बाजार में रेहड़ी लगाते है लेकिन इस ड्रॉ में वो लोग भी शामिल थे जो यहां के है ही नहीं. सुधीर ने ड्रा कमेटी में बैठे सत्ता पक्ष के लोगों पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि अगर कमेटी बनानी थी तो सभी पार्टियों के एक-एक सदस्य को लेना चाहिए था. सुधीर के इस ड्रा से नाखुश होकर इसकी शिकायत उपायुक्त को करने की बात भी कही.
ये भी पढ़े- जींद: VIP गाड़ी की आड़ में टोल क्रॉस करने की कोशिश, पैसे मांगने पर टोल कर्मियों के साथ मारपीट