अंबाला: राहुल गांधी की हरियाणा यात्रा को लेकर हरियाणा सरकार ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है. हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने एक बार फिर कहा है कि राहुल गांधी अकेले आना चाहते हैं तो जितनी बार मर्जी आएं, लेकिन वो अगर काफिले के साथ आए तो कानून सभी के लिए बराबर हैं. अगर वो पंजाब से जुलूस लेकर आएंगे तो हम हरियाण में शांति भंग नहीं होने देंगे. गृह मंत्री ने कहा कि गाइडलाइन के मुताबिक सौ लोगों से ज्यादा इकट्ठा नहीं होने दिया जाएगा.
'पंजाब सरकार किसानों को उकसा रही है'
गृह मंत्री ने पंजाब सरकार पर भी तंज कसा. अनिल विज ने कहा कि पंजाब सरकार पंजाब सरकार कांग्रेस हाईकमान के इशारे पर बार-बार हरियाणा के किसानों को उकसा रहे हैं. अमरिंदर सिंह ने पहले हरियाणा में ट्रैक्टर यात्रा भेजी. जिसे हमने बॉर्डर पर ही रुकवा दिया, फिर उन्होंने मोटरसाइकिल जात्रा भेजी, जो हमने जीटी रोड पर रुक दी. अब किसान शंभू बैरियर पर धरना देकर बैठे हैं.
राहुल गांधी की यात्रा पर क्या बोले विज, देखें वीडियो गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि क्या शंभू बैरियर पंजाब की राजधानी है? या कोई बड़ा शहर है. इसलिए हरियाणा के बॉर्डर पर आकर बैठे हुए कि हरियाणा के किसानों को भड़का सके. हमने पहले भी दो बार इनकी यात्रा रोकी है और अब भी मैं कह रहा हूं कि अगर कायदे से आना है, सरकार की हिदायत का पालना करके आना है.
राहुल गांधी के बयान का किया पलटवार
आपको बता दें कि राहुल गांधी ने पंजाब यात्रा के दौरान कहा था कि केंद्र सरकार अंबानी-अडानी के इशारे पर चल रही है. इस पर विज ने राहुल गांधी को कांग्रेस पार्टी का इतिहास याद करने का मशवरा दिया. उन्होंने कहा कि धीरू भाई अंबानी को किसने बनाया था. राहुल गांधी के साथ सबसे बड़ी समस्या ये है कि उन्हें अपनी ही पार्टी का इतिहास नहीं पता. विज ने कहा कि राहुल गांधी को अपने पिता के बारे में नहीं पता कि उनके धीरू भाई अम्बानी के साथ क्या संबंध थे? क्या मित्रता थी? बिना वजह से वो बात उठाते है जिनका कोई आधार नहीं.
ये भी पढ़ें:-जेईई एडवांस परीक्षा परिणाम हुए जारी, 43204 छात्रों ने किया क्वालीफाई