हरियाणा

haryana

By

Published : Mar 24, 2020, 9:30 PM IST

ETV Bharat / state

अगर जरूरत पड़ी तो रिटायर डॉक्टरों को फिर बुलाया जाएगा: अनिल विज

हरियाणा सरकार कोरोना वायरस से लड़ने के लिए हर जरूरी कदम उठाने में लगी हुई है. स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा है कि जल्द ही रिटायर डॉक्टरों की दोबारा ज्वाइनिंग करवाई जाएगी. साथ ही नए डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे.

anil vij on haryana lockdown and health facilities
anil vij on haryana lockdown and health facilities

अंबाला: हरियाणा सरकार कोरोना वायरस (COVID-19) को लेकर किसी भी प्रकार का रिस्क नहीं लेना चाहती. इसी के चलते प्रदेश सरकार रिटायर हो चुके डॉक्टरों को भी वापस बुलाने पर विचार कर रही है. इसके लिए सरकार ने रिटायर्ड डॉक्टरों की सूची बनानी शुरू कर दी है.

नए डॉक्टरों की जल्द होगी नियुक्ति

इतना ही नहीं, हाल ही में भर्ती हुए नए डॉक्टरों को भी सरकार नियुक्ति पत्र जारी करने जा रही है और नए 340 एडहॉक डॉक्टरों की भर्ती प्रक्रिया भी सरकार शुरू करने जा रही है. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि कोरोना से निपटने के लिए सरकार पूरी तरह तैयार है.

अगर जरूरत पड़ी तो रिटायर डॉक्टरों को फिर बुलाया जाएगा: अनिल विज

लॉकडाउन का सख्ती से नहीं हो रहा पालन

अंबाला के लोग लॉकडाउन का सख्ती से पालन नहीं कर रहे हैं, लेकिन सरकार ने अब ये मन बना लिया है कि हर हालत में लोगों को कम से कम घरों से निकलने दिया जाए. इसके लिए सरकार ने सख्ती करने की तैयारी कर ली है. जानकारी देते हुए खुद गृह मंत्री अनिल विज ने इस तरफ इशारा किया है कि अगर लोग घरों में नहीं रुकते हैं तो सरकार कड़े फैसले लेने से भी पीछे नहीं हटेगी.

अनिल विज ने बताया कि अभी कई कड़े कदम उठाने की जरूरत है. विज ने दुकानदारों को नसीहत दी है कि अगर वो दुकानें खुली रखना चाहते हैं तो दुकानदार अपनी दूकान पर आने वाले व्यक्तियों कि एक दूसरे से डेढ़ मीटर की दूरी पर खड़ा करें.

ये भी पढे़ं-कोरोना संकट पर पीएम सख्त, कहा- आज रात से पूरे भारत में 21 दिनों का लॉकडाउन

अनिल विज ने स्पष्ट कहा कि अगर दुकानदार सरकार के आदेश नहीं मानते तो ऐसे लोगों की दुकानें बंद करवाई जाएंगी. विज ने बताया कि अगर लॉकडाउन से लोग ना मानें तो सरकार और कड़े कदम उठा सकती है. वहीं विज ने ये भी बताया कि लोगों पर धारा-144 के तहत कार्रवाई भी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details