हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के अंबाला में सेना की भर्ती परीक्षा में पकड़े गए 17 मुन्ना भाई, आरोपियों को रिमांड पर लेकर पुलिस कर रही पूछताछ

17 munna bhai caught in army group d exam: हरियाणा के अंबाला में 17 मुन्ना भाई सेना की भर्ती परीक्षा के दौरान पकड़े गये. इनमें से अधिकतर हरियाणा,यूपी और राजस्थान के बताए गए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी के लिए पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है. भारतीय सेना द्वारा कुक,फोरमैन समेत करीब 30 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की गयी थी.

17 munna bhai caught in army group d exam
अंबाला में सेना की भर्ती परीक्षा में पकड़े गए 17 मुन्ना भाई

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 22, 2023, 8:30 PM IST

अंबाला:सेना में ग्रुप D के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा में 17 मुन्ना भाई पकड़े गए हैं. परीक्षा सेना के खड्गा स्टेडियम में चल रही थी. अंबाला कैंट थाने की तोपखाना बाजार चौकी की पुलिस ने सूबेदार अखिलेश्वर कुमार की शिकायत पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. परीक्षा में हरियाणा, पंजाब, यूपी, राजस्थान समेत देशभर से 2 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे.

कैसे पकड़ में आए मुन्ना भाई ?: सूबेदार अखिलेश्वर कुमार ने बताया कि परीक्षा गुरुवार को सुबह साढ़े दस बजे से दोपहर साढ़े बारह बजे तक हो रही थी. परीक्षा में निरीक्षक के तौर पर उनकी ड्यूटी लगी थी. निरीक्षण के दौरान उन्होंने देखा कि एक परीक्षार्थी मोबाइल के जरिए किसी से बात कर रहा था और पेपर सॉल्व कर रहा था. इसके बाद सभी परीक्षार्थियों की जांच की गयी तो सोलह और परीक्षार्थी मोबाइल के जरिए पेपर सॉल्व करते पकड़े गये. पकड़े गए अधिकतर परीक्षार्थी यूपी, हरियाणा और राजस्थान के बताए जा रहे हैं.

पुलिस कर रही है जांच:अंबाला कैंट थाने की तोपखाना बाजार चौकी की पुलिस ने सूबेदार अखिलेश्वर कुमार की शिकायत पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर इनका मास्टरमाइंड कौन है. इनके नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं, इनके तार कहां-कहां जुड़े हुए है इन सभी पहलू को ध्यान में रख कर पुलिस जांच कर रही है. क्योंकि पकड़े गए मुन्ना भाई अलग -अलग राज्य के हैं. पुलिस ने कोर्ट से 6 आरोपियों को 4 दिन के लिए और 3 आरोपियों को 3 दिन के लिए रिमांड पर लिया है. 8 आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

कई राज्यों से आए थे परीक्षार्थी: तकरीबन दो हजार परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए अंबाला आए थे. ये परीक्षार्थी हरियाणा, पंजाब, यूपी, राजस्थान समेत कई राज्यों से आए हुए थे. भारतीय सेना द्वारा कुक,फोरमैन समेत करीब 30 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की गयी थी.

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद पुलिस ने छापेमारी कर जुआ खेल रहे 20 आरोपियों को किया गिरफ्तार, 4 लाख 20 हजार रुपये भी बरामद

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ में आवारा कुत्तों का आतंक: साइलेंट अटैक आने से 10 साल की बच्ची की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details