हरियाणा

haryana

ETV Bharat / sports

भिवानी के खिलाड़ियों का जलवा, 5वीं यूथ नेशनल बॉक्सिंग चैंपियिनशिप में जीते 2 स्वर्ण और 1 रजत

6 से 11 जुलाई तक चेन्नई के एसआरएम विश्वविद्यालय में आयोजित पांचवी यूथ नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप (Fifth Youth National Boxing Championship) में भिवानी के छोरों ने फिर अपना दम दिखाया है. चैंपियनशिप में मुक्केबाजों ने 2 स्वर्ण और 1 रजत पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है.

Bhiwani boxer won gold medal
Bhiwani boxer won gold medal

By

Published : Jul 11, 2022, 10:24 PM IST

भिवानी:चेन्नई में आयोजित पांचवी यूथ नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप भी (Fifth Youth National Boxing Championship) भिवानी के तीन मुक्केबाजों ने 3 पदक झटके हैं. प्रीत मलिक, रीधम सांगवान व मोहित ने ये पदक जीते हैं. प्रीत मलिक ने फाइनल मुकाबले में यूथ एशियन चैंपियनशिप के गोल्ड मेडलिस्ट को हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया है. तो वहीं मोहित ने राजस्थान के बॉक्सर को हराकर स्वर्ण पदक जीता.

भिवानी के रीधम सांगवान रजत पदक जीतने में कामयाब रहे. चैंपियनशिप में देश के विभिन्न राज्यों के लगभग 300 मुक्केबाजों ने भाग लिया था. 9 स्वर्ण और 2 रजत पदक जीत कर आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट पूना (Army Institute Pune) 81 अंक लेकर प्रथम स्थान पर रहा. सेना के मुक्केबाजों ने चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया. जीत के बाद शहर लौटे सभी खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया.

कोच व अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाज अजय सांई (International Boxer Ajay Sai) ने बताया कि आर्मी के अन्य कोच ने मिलकर इस चैंपियनशिप के लिए सेना की टीम को खूब मेहनत करवाई थी. कड़ी मेहनत के बाद उनका मुख्य लक्ष्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करना था. उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य नवंबर माह में स्पेन में आयोजित होने वाली यूथ विश्व चैंपियनशिप (Youth World boxing Championship Spain) में देश के लिए स्वर्ण पदक जीतने का है. अजय सांई ने कहा कि सभी मुक्केबाज चैंपियनशिप के लिए तैयार हैं और अच्छे प्रदर्शन की सभी से उम्मीद है.

जीत के बाद लौटे खिलाड़ियों के स्वागत में पूरा शहर उमड़ आया. शहरवासी जीत से काफी खुश नजर आए. उन्होंने कहा की प्रीत मलिक, रीधम सांगवान व मोहित ने हरियाणा का नाम पूरे देश में रोशन कर दिया है जो उनके लिए गर्व की बात है. जीत के बाद मुक्केबाजों के हौंसले बुलंद हैं और उन्हें उम्मीद है कि विश्व चैंपियनशिप में भी वो शानदार प्रदर्शन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details