यमुनानगर: सीएम फ्लाइंग ने गुप्त सूचना के आधार पर यमुनानगर में तीन गाड़ियों को बिना परमिट के शराब ले जाते हुए पकड़ा है. गाड़ियों में अंग्रेजी और देसी शराब के साथ बीयर भी बरामद हुई है. तीनों गाड़ियों में कुल 702 पेटी शराब भरी हुई थी. फिलहाल पुलिस ने शराब को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
सीएम फ्लाइंग के इंचार्ज दिनेश ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि शहर में बिना परमिट के शराब सप्लाई हो रही है. तभी टीम ने जोड़ियों नाके के पास आ रही दो शराब की गाड़ियों को रोका तो वहीं हमीदा इलाके से एक गाड़ी को कब्जे में लिया.
बिना परमिट शराब की सप्लाई कर रही तीन गाड़ियों को सीएम फ्लाइंग ने किया जब्त ये तीनों गाड़ियां बिना परमिट के ही शराब सप्लाई कर रही थी. हालांकि बिना परमिट के जिले भर में शराब की सप्लाई हो रही है और ऐसे में अब सीएम फ्लाइंग उन पर शिकंजा कसने की बात कह रही है. इस मामले में पुलिस ने दो ठेकेदारों के खिलाफ मामला दर्ज करने की बात कही है और गाड़ियों के तीनों ड्राइवरों को भी हिरासत में लिया है.
बता दें कि, त्योहार के दिनों में अवैध स्टॉक जमा कर रहे ठेकेदारों पर अब सीएम फ्लाइंग का शिकंजा कस चुका है. इतना ही नहीं शराब हो या फिर अन्य सामान का लोग धड़ल्ले से दो नंबर के कामों को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन सीएम फ्लाइंग इनके खिलाफ कार्रवाई करने में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें:निकिता हत्याकांड की जांच के लिए पीड़िता के घर पहुंची SIT