पानीपत:जहरीली शराब पीने से हुई सात लोगों की मौत मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जहरीली शराब बनाने व बेचने वाले आठ आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने चार आरोपियों को चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है.
दरअसल सनोली थाने की अंतर्गत गांव धनसोली व आस-पास के गांव में दो दिन लगातर जहरीली शराब पीने से मौते हुई थी. जिसमें पुलिस ने 5 एफआईआर दर्ज की थी. पुलिस की स्पेशल टीमें जांच में लगी हुई थी.
पानीपत जहरीली शराब मामले में अब तक आठ आरोपी गिरफ्तार डीएसपी सतीश वत्स पुलिस ने पहले दिन ही एक महिला सोनिया को काबू किया था. जिसके बाद संदीप व बंटू को काबू किया था. जो सप्लाई करता था. मंगलवार को पुलिस ने सोनीपत जिले में अवैध शराब की फैक्ट्री के मालिक नरेश व उसके पार्टनर को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने नरेश, कुलदीप, मोहित और मंदीप चारों को कोर्ट में पेश कर अधिक पूछताछ के लिए 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है.
उन्होंने बताया कि बिलासपुर पानीपत निवासी संदीप ने शराब बनाने का आइडिया दिया था, गुरुवार को पुलिस ने उसे भी काबू कर लिया है. सभी आरोपियों को वीरवार को अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जायेगा. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में 8 आरोपियों को काबू किया गया है.
ये भी पढ़ें:पलवल: शराब पिलाकर युवक की हत्या करने वाले आरोपी गिरफ्तार