रोहतक: सरकार हर मूलभूत सुविधाएं देने का वादा करती है. लेकिन ये वादे घोषणा ही बनकर रह जाते हैं. पानी लागों के लिए कितना जरूरी है इसका अंदाजा आप खुद ही लगा सकते हैं. लेकिन रोहतक शहर की ब्राह्मण मंडी कॉलोनी के लोग बून्द-बून्द पानी के लिए तरस रहे हैं. पिछले 8 दिन से उनकी कॉलोनी में पानी नहीं आ रहा है.
रोहतक की इस कॉलोनी के लोग बूंद-बूंद पानी के लिए परेशान
ब्राह्मण मंडी कॉलोनी के लोग पानी की किल्लत की समस्या से जूझ रहे हैं. लोगों से बताया कि नल में पानी की बूंद भी नहीं आ रही है.
कॉलोनी के लोग बूंद-बूंद पानी के लिए परेशान
ये भी पढ़ें- पतंजलि ने खरीदी अरावली में जमीन! सरपंच ने ईटीवी से कहा- हमें धोखा देकर हड़प ली
कॉलोनीवासियों का कहना है पहले भी गन्दा पानी आता था, लेकिन अब तो हद हो गई है, नल में पानी की बूंद भी नहीं आ रही. रात को 2-3 बजे नल के पास बर्तन लेकर बैठ जाते हैं और सुबह तक इंतजार करते रहते हैं. दूसरी कॉलोनियों में जाते हैं तो वहां पानी नहीं मिलता.
Last Updated : Jun 12, 2019, 7:35 AM IST