रोहतक: जिले के सांपला कस्बा में वीरवार को प्राइवेट बस की टक्कर (Road accident in Rohtak Sampla) से स्कूटी सवार 2 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे में एक युवक घायल भी हो गया. मृतक महिलाओं में से एक झज्जर जिला और दूसरी पानीपत की रहने वाली थी. पुलिस ने बस चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
Road accident in Rohtak: निजी बस ने स्कूटी को मारी टक्कर, 2 महिलाओं की मौके पर मौत - रोहतक की ताजा खबर
रोहतक में गुरुवार को एक भयानक सड़क हादसा हो गया. सांपला कस्बे में एक निजी बस ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी. इस हादसे में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत (Two killed in Rohtak road accident) हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
झज्जर जिले के भंभेवा गांव का विकास अपनी एक रिश्तेदार रोहद निवासी 38 वर्षीय कृष्णा व पानीपत के गवालड़ा की 45 वर्षीय सोनिया के साथ स्कूटी पर बहादुरगढ़ से सांपला आ रहा था. सोनिया फिलहाल सांपला में किराए के मकान में रह रही थी. सांपला में कुलताना चौक पर पहुंचते ही जैसे ही स्कूटी मोड़ी तो रोहतक की ओर से तेज गति से आ रही निजी बस ने सीधी टक्कर मार दी. जिससे तीनों सड़क पर गिर गए.
कृष्णा और सोनिया की मौके पर ही मौत हो गई जबकि विकास गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद आरोपी चालक बस को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया. हादसे की सूचना मिलने पर सांपला पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए पीजीआई रोहतक भिजवाया. पुलिस जांच अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि विकास के बयान के आधार पर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. ड्राइवर फिलहाल फरार है. उसकी तलाश की जा रही है.