रोहतक: हरियाणा के पूर्व मंत्री सुभाष बत्रा और कृष्णमूर्ति हुुड्डा (krishna murti hooda) ने राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन की हार पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि माकन की हार की पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को गहनता से जांच करानी चाहिए और दोषी नेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो. ये दोनों पूर्व मंत्री शनिवार को रोहतक में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. बत्रा और कृष्णमूर्ति तत्कालीन मुख्यमंत्री भजनलाल की सरकार में मंत्री रहे हैं.
दोनों पूर्व मंत्रियों ने संयुक्त पत्रकार वार्ता कर कहा कि राज्यसभा चुनाव परिणाम के बाद उन्होंने कांग्रेस पार्टी के शीर्ष-नेतृत्व से मिलने का भी समय मांगा है ताकि पार्टी में इस समय जो कुछ हो रहा है उससे पार्टी आलाकमान को अवगत करवाया जा सके. उन्होंने राज्यसभा के इस चुनाव में सत्ताधारी गठबंधन सरकार ने जोर जबरदस्ती से चुनाव जीता है. सत्ताधारी जजपा-भाजपा गठबंधन सरकार ने राज्यसभा चुनाव में कांग्रेसी विधायकों को अनेकों तरह के लालच देकर वोट लेने का प्रयास किया. प्रजातंत्र में इस प्रकार की ओछी राजनीति सत्ताधारी पार्टी को नहीं करनी चाहिए. सबका साथ सबके विकास का नारा देनी वाली सत्ताधारी भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार ने राज्यसभा का चुनाव जीतने के लिए सारे हथकंडे अपनाये.