रोहतक:कोरोना वायरस की वजह से लगभग सभी प्रवासी मजदूर पलायन कर चुके हैं. जिसकी कारण से किसानों को गेहूं की कटाई में काफी परेशानी हो रही है. ऐसे में रोहतक की एक महिला अपने खतों की गेहूं की फसल की कटाई भी कर रही है और बच्चों को भी पढ़ा रही है.
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देश में लॉकडाउन लगाया गया है. जिसके चलते स्कूल बंद हैं. वहीं गेहूं की कटाई का समय है. किसानों को मजदूर नहीं मिल रहे हैं. किसान खुद ही अपनी गेहूं की फसल परिवार के साथ मिल कर काट रहे हैं. बच्चों की पढ़ाई का नुकसान न हो इसलिए महिला बच्चों को अपने साथ खेतों में लेकर आ जाती है और गेहूं की फसल काटने के दौरान बीच-बीच में बच्चों की पढ़ाती है.