रोहतक: तीसरे चरण के को-वैक्सीन ट्रायल के लिए रोहतक पीजीआई में कई बड़े-बड़े लोग वॉलिंटियर करने के लिए आ रहे हैं. बता दें कि, तीसरे फेज के लिए एक हजार वॉलिंटियर्स को वैक्सीन ट्रायल का हिस्सा बनाया जाना है.
मंगलवार को शहर के प्रसिद्ध उद्योगपति राजेश जैन भी वालिंटियर करने आए और वैक्सीन ट्रायल का हिस्सा बनें. उन्होंने साथही लोगों से अपील करते हुए कहा कि वैक्सीन लगवाने से कोई नुकसान नहीं है इसलिए लोगों को भी वैक्सीन ट्रायल का हिस्सा बनना चाहिए.
पीजीआई डॉक्टरों के साथ आमजन को भी उम्मीद है कि इस साल के अंत तक ट्रायल पूरा हो जाएगा और लोगों के लिए राहत भरी खबर आएगी. वहीं पीजीआई डॉक्टरों ने भी लोगों से अपील की है कि लोग वैक्सीन ट्रायल के लिए ज्यादा से ज्यादा आगे आए.