रोहतक: लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले हरियाणा बीजेपी रणनीति बनाने में जुट गई है. बीजेपी आज अपनी आगामी रणनीति को लेकर प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आयोजित करने जा रही है.
बता दें कि बैठक में मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर के अलावा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला, हरियाणा लोकसभा प्रभारी कलराज मिश्र, प्रदेश प्रभारी अनिल जैन सहित कैबिनेट के सभी मंत्री और संगठन मंत्री मौजूद रहेंगे.
गौरतलब है कि बैठक में बीजेपी के रणनीतिकार प्रदेश की दस लोकसभा सीटें जीतने पर मंथन करेंगे. बैठक में बीजेपी विपक्षी पार्टीयों के संभावित उम्मीदवारों के सामने भाजपा के संभावित उम्मीदवारों पर चर्चा हो सकती है.
बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हरियाणा में लोकसभा की 10 सीटें हैं. हरियाणा की 10 में से 7 सीटें फिलहाल बीजेपी के पास हैं. वहीं कुरुक्षेत्र से सांसद राजकुमार सैनी बीजेपी के खिलाफ बगावत कर चुके हैं. ऐसे में बीजेपी के लिए उम्मीदवारों को टिकट देना बीजेपी के लिए बड़ी चुनौती होगी.