पानीपत:हरियाणा के पानीपत (Panipat) में आज किसान महापंचायत (Kisan Maha Panchayat) होने जा रही है. सुबह 11 बजे महापंचायत शुरू होने का कार्यक्रम रखा गया था, लेकिन किसानों के आने का सिलसिला लगातार जारी है. इसमें भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) मुख्य अतिथि होंगे. किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी (Gurnam Singh Charuni) और संयुक्त किसान मोर्चा के अभिमन्यु कुहाड़, रवि आजाद, मंजीत सिंह समेत अन्य किसान नेता भी शामिल होंगे.
इस महापंचायत (Kisan Maha Panchayat) में हजारों किसानों के जुटने का दावा किया गया है. 40 हजार लोगों के लिए खाना तैयार किया जा रहा है. खाने में पूड़ी, आलू-पेठा की सब्जी और लड्डू परोसे जाएंगे. महापंचायत में कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे आंदोलन को और मजबूत बनाने की रणनीति बनाई जाएगी. खास बात ये है कि मंच पर अतिथि और नीचे किसान बैठेंगे, किसी के लिए भी सोफा और कुर्सी नहीं होगी, सभी जमीन पर बैठेंगे.
महापंचायत के लिए 26 सदस्यीय कमेटी बनाई गई:महापंचायत (Kisan Maha Panchayat) के आयोजन और इसमें भीड़ जुटाने के लिए 26 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है. पंचायत के आयोजन से लेकर प्रबंधन तक की जिम्मेदारी इसी कमेटी के पास है. कमेटी में भाकियू प्रदेश अध्यक्ष रतन मान, जिला प्रधान सोनू मालपुरिया और कमेटी प्रधान रमेश मलिक रिसालू शामिल हैं.