हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

पंचकूला में राज्य शिक्षक समारोह का आयोजन, राज्यपाल ने 93 शिक्षकों को किया सम्मानित

पंचकूला में आज शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्य शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया (Teachers honored in Haryana) गया. इस कार्यक्रम में हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय (Governor Bandaru dattatreya) और हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुज्जर द्वारा 93 शिक्षकों को उत्कृष्ट कार्यों के लिए स्मृति चिन्ह और एक-एक लाख रुपये देकर सम्मानित किया. पढ़ें पूरी खबर...

पंचकूला में राज्य शिक्षक समारोह का आयोजन
पंचकूला में राज्य शिक्षक समारोह का आयोजन

By

Published : Sep 5, 2022, 5:28 PM IST

पंचकूला:पंचकूला के सेक्टर-5 इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में आज शिक्षक दिवस (Teachers day 2022) के अवसर पर राज्य शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय (Governor Bandaru dattatreya) और हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुज्जर द्वारा 93 शिक्षकों को उत्कृष्ट कार्यों के लिए स्मृति चिन्ह और एक-एक लाख रुपये देकर सम्मानित किया.

वर्ष 2020 और 2021 के शिक्षकों को राज्यपाल हरियाणा और शिक्षा मंत्री हरियाणा द्वारा सम्मानित किया गया. इस अवसर पर हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सेहत स्कीम का पोस्टर भी लांच किया गया. इस अवसर पर हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने सभी सम्मानित होने वाले शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए बताया कि आज शिक्षक दिवस के अवसर पर हरियाणा के उत्कृष्ट कार्यो के लिए 93 शिक्षकों को सम्मानित किया (Teachers honored in Haryana) गया है.

उन्होंने कहा कि इसके अलावा हरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के स्वास्थ्य को देखते हुए "सेहत" स्कीम को लॉन्च किया है. जिसके तहत प्रत्येक स्कूल के छात्र का साल में दो बार स्वास्थ्य चेकअप होगा और स्कूल में पढ़ाने वाले टीचरों को भी इसकी ट्रेनिंग दी गई है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक छात्र का डिजिटल रिकॉर्ड बनाकर उनके स्वास्थ्य को लेकर कार्य किया जाएगा. उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत इस स्कीम को लिया गया है. उन्होंने कहा कि देश में नई शिक्षा नीति 2030 तक लागू होगी. लेकिन हरियाणा ने 2025 तक इसे लागू करने का लक्ष्य रखा है.

हरियाणा के राज्यपाल ने कहा कि शिक्षक बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ सर्वागीण विकास के लिए काम करता है. आज हरियाणा सरकार ने बच्चों के स्वास्थ की जांच के लिए सेहत कार्यक्रम शुरू किया है. उन्होंने कहा कि 8876 शिक्षकों को सेहत कार्यक्रम को सफल करने के लिए प्रशिक्षण दिया है. उन्होंने कहा कि डॉ. राधाकृष्ण ने 40 साल तक शिक्षक के रूप में काम किया. फिर उप राष्ट्रपति और राष्ट्रपति बनें. दत्तात्रेय ने अवार्डी टीचर्स को शुभकामनाएं दी और हौंसला बढ़ाते हुए कहा आप आत्मविश्वास से आगे बढ़े आप भी राष्ट्रपति बन सकते हैं.

ये भी पढ़ें:हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने एमबीए में लिया दाखिला, इस यूनिवर्सिटी से करेंगे पढ़ाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details