पंचकूला:हरियाणा में शुक्रवार से 10 जिलों में परिवहन सेवा शुरू हो गई. 29 अलग-अलग रूटों के लिए समय सारणी अनुसार बसें रवाना हो रही हैं. पंचकूला बस अड्डे से सबसे अधिक रूट संचालित होंगे.
- सभी रूट पर टिकट की बुकिंग केवल ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से होगी.
- एक बस में केवल 30 यात्री ही बैठेंगे.
- बस निर्धारित बस अड्डे से चल कर दूसरे जिले के बस अड्डे पर ही रुकेगी.
पंचकूला में पहली बस सुबह 8 बजे सिरसा के लिए रवाना हुई और उसके बाद दूसरी बस 8:30 बजे नारनौल के लिए रवाना हुई. बस सेवा शुरू होने से लोगों में काफी खुशी है. लंबे अरसे से फंसे हुए लोगों को बस सेवा शुरू होने से एक बार फिर अपने घर जाने का मौका मिला है. वहीं, बस सेवा शुरू होने के बाद लॉकडाउन में फंसे लोगों ने सरकार का आभार भी व्यक्त किया है.
लोगों का कहना है कि जब वे बस स्टैंड पर आए तो उनकी थर्मल स्क्रीनिंग की गई और उसके बाद टिकट चेक की गई और टिकट चेक करने के बाद ही उन्हें बस में बैठने दिया गया.