हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

खुशखबरी: यात्रियों के लिए पंचकूला बस स्टैंड से शुरू हुई रोडवेज बस सेवा

लॉकडाउन में हरियाणा सरकार ने आज से यात्रियों के लिए रोडवेज बस सेवा शुरू की है. सरकार ने प्रदेश के 10 जिलों में परिवहन सेवा शुरू कर दी है. पंचकूला बस अड्डे से सबसे अधिक रूट संचालित होंगे.

Bus service started from Panchkula for passengers
पंचकूला बस स्टैंड से शुरू हुई बस सेवा

By

Published : May 15, 2020, 11:13 AM IST

पंचकूला:हरियाणा में शुक्रवार से 10 जिलों में परिवहन सेवा शुरू हो गई. 29 अलग-अलग रूटों के लिए समय सारणी अनुसार बसें रवाना हो रही हैं. पंचकूला बस अड्डे से सबसे अधिक रूट संचालित होंगे.

  • सभी रूट पर टिकट की बुकिंग केवल ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से होगी.
  • एक बस में केवल 30 यात्री ही बैठेंगे.
  • बस निर्धारित बस अड्डे से चल कर दूसरे जिले के बस अड्डे पर ही रुकेगी.

पंचकूला में पहली बस सुबह 8 बजे सिरसा के लिए रवाना हुई और उसके बाद दूसरी बस 8:30 बजे नारनौल के लिए रवाना हुई. बस सेवा शुरू होने से लोगों में काफी खुशी है. लंबे अरसे से फंसे हुए लोगों को बस सेवा शुरू होने से एक बार फिर अपने घर जाने का मौका मिला है. वहीं, बस सेवा शुरू होने के बाद लॉकडाउन में फंसे लोगों ने सरकार का आभार भी व्यक्त किया है.

यात्रियों के लिए पंचकूला बस स्टैंड से शुरू हुई बस सेवा

लोगों का कहना है कि जब वे बस स्टैंड पर आए तो उनकी थर्मल स्क्रीनिंग की गई और उसके बाद टिकट चेक की गई और टिकट चेक करने के बाद ही उन्हें बस में बैठने दिया गया.

पंचकूला जीएम रोडवेज रविंद्र पाठक ने बताया कि पंचकूला से चलने वाली बसों की समय सारणी का चार्ट बस स्टैंड पर लगा दिया गया है. उन्होंने बताया कि पंचकूला से बसें हिसार, फतेहाबाद,नारनौल, रेवाड़ी, कैथल, करनाल, अंबाला कैंट जिलों में जाएंगी.

उन्होंने बताया कि किसी भी यात्री को बस के अंदर टिकट नहीं मिलेगी और यात्री को टिकट ऑनलाइन टिकट बुक करवानी होगी. जीएम रोडवेज पंचकूला ने बताया कि यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग होने के बाद ही बस में बैठने दिया जा रहा है और जितनी भी पंचकूला से बसें चल रही हैं वो सीधे गंतव्य पर ही रुकेंगी.

ये भी पढ़ें- पानीपतः सरकारी तंत्र ने सही से काम किया तभी फायदेमंद होगा राहत पैकेज- उद्योगपति

ABOUT THE AUTHOR

...view details