हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

पंचकूला को जल्द मिलेगी एथनिक टावर की सौगात, सेक्टर 5 के मेला ग्राउंड होगा निर्माण

पंचकूला के सेक्टर-5 को अब रीडिवेलप करने का प्लान बनाया गया है. इस सेक्टर के आसपास के सेक्टरों की बड़ी मार्केट, भीड़ को देखते हुए ये सब किया जा रहा है.

Ethnic Tower will be built in mela Ground Sector 5 panchkula
एथनिक टावर पंचकूला

By

Published : Jan 14, 2020, 6:00 PM IST

पंचकूला: हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के सेक्टर 5 के मेला ग्राउंड में बनने वाली 7 मंजिला बिल्डिंग को अब नहीं बनाया जाएगा. यहां एक एथनिक टावर बनाया जाएगा, जिसमें मल्टीलेवल पार्किंग और मार्केट को डेवलप किया जाएगा. वहीं इस एथिनिक टावर में फाइव स्टार होटल भी बनाए जाने की बात सामने आ रही है.

पंचकूला वासियों को जल्द मिलेगी एथनिक टावर की सौगात

सेक्टर-5 होग रीडिवेलप

आपको बता दें कि जब पंचकूला को बसाया गया था तब पंचकूला के सेक्टर-5 को चंडीगढ़ के सेक्टर-17 की तरह डेवलप करने का प्लान बनाया गया था. इसके अनुसार अभी तक सेक्टर-5 को पूरी तरह से डेवलप नहीं किया जा सका है.

पंचकूला के सेक्टर-5 को अब रीडिवेलप करने का प्लान बनाया गया है. वहीं इस सेक्टर के आसपास के सेक्टरों की बड़ी मार्केट, भीड़ को देखते हुए ये सब किया जा रहा है.

ज्ञानचन्द गुप्ता ने दी जानकारी

पंचकूला के विधायक ज्ञानचन्द गुप्ता ने कहा कि विकास की दृष्टि से पंचकूला को आगे बढ़ाने के लिए नए आयाम स्थापित करने के लिए, उनकी ओर से प्रयास किए जा रहा है ताकि पंचकूला राष्ट्रीय स्तर पर नक्शे पर आ सके. उन्होंने बताया कि इसके लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं लाई गई हैं, जिसमें से एक योजना सेक्टर-5 में बनने जा रहे एथनिक टावर की योजना है.

ये भी पढ़ें-दिल्ली में भी चुनाव प्रचार करेंगे अशोक तंवर! मदद मांगने को लेकर दिया ये बयान

ABOUT THE AUTHOR

...view details