पंचकूला: कालका विधानसभा में सीएम मनोहर लाल खट्टर ने विजय संकल्प रैली को संबोधित किया. इस दौरान सीएम खट्टर ने प्रत्याशी रतन लाल कटारिया के लिए वोट अपील की. साथ ही सीएम खट्टर ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया.
'विरोधियों पर साधा निशाना'
सीएम ने कहा कि कांग्रेस,जेजेपी और इनेलो परिवारवाद की पार्टी हैं. उन्होंने कहा कि इन पार्टियों का मकसद जनता की सेवा करना नहीं बल्कि घर भरना है.
क्लिक कर देखें सीएम ने किसको कहा घर भरने वाली पार्टी 'देश तोड़ने की कर रहे साजिश'
कांग्रेस पर वार करते हुए सीएम ने कहा कि यह लोग आतंकवादियों को सहायता कर रहे हैं और देश को तोड़ने की साजिश कर रहे हैं. जिसे बीजेपी कतई सहन नहीं करेगी.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस सरकारों की वजह से जापान भारत से आगे निकल गयाः सीएम
'पुलवामा हमले के बाद विरोधी कर रहे राजनीति'
पुलवामा हमले पर बोलते हुए सीएम खट्टर ने कहा कि जबसे सरकार ने सेना को छूट दी और आतंकवादियों पर सर्जिकल स्ट्राइक की. तभी से विरोधी राजनीति करने लग गए.