हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

बीजेपी की वर्चुअल रैली होगी ऐतिहासिक, जुड़ेंगे लाखों लोग- बराला

कोरोना संकट के बीच जनता से जुड़े रहने के लिए भारतीय जनता पार्टी अब वर्चुअल रैली का सहारा ले रही है. बीजेपी ने बिहार के बाद अब हरियाणा के पंचकूला में वर्चुअल रैली का आयोजन किया है.

subhash barala on bjp virtual rally
subhash barala on bjp virtual rally

By

Published : Jun 14, 2020, 11:07 AM IST

पंचकूला: कोरोना संक्रमण के डर ने लोगों को घरों में कैद करने के साथ-साथ सभी की जीवन शैली को बदल कर रख दिया है. कोरोना काल के इस दौर में भारतीय जनता पार्टी लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वर्चुअल रैली कर रही है. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक साल पूरा होने पर सरकार द्वारा किए गए कार्यों को जनता तक पहुंचाने के लिए पंचकूला में भी वर्चुअल रैली का आयोजन किया जा रहा है.

इस रैली में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर, भाजपा प्रभारी डॉ. अनिल जैन और मुख्यमंत्री मनोहर लाल न केवल केंद्र की मोदी सरकार के एक साल के कार्यकाल का हिसाब प्रदेश की जनता के सामने रखेंगे, बल्कि राज्य सरकार की खास उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं से भी अवगत कराएंगे. यह वर्चुअल रैली पंचकूला के सेक्टर 16 के अग्रवाल भवन में आयोजित की जा रही है.

रैली के शुरू होने से पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने दी प्रतिक्रिया.

रैली के शुरू होने से पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा कि इस रैली में प्रदेश के 11 जिलों के कार्यकर्ताओं के साथ लाखों की संख्या में लोग ऑनलाइन जुड़ेंगे. इस रैली में करीब एक लाख से अधिक लोग वर्चुअल ऑनलाइन, सोशल मीडिया व टीवी के माध्यम से जुड़ेंगे. इस रैली के आयोजन के बाद विधानसभा स्तर पर वर्चुअल संवाद का आयोजन किया जायेगा.

ये भी पढ़ें-सरकारी अस्पताल में इस्तेमाल ना होने वाले वेंटिलेटर्स दिए जाएं प्राइवेट अस्पतालों को- विज

बता दें कि, हरियाणा प्रदेश के इतिहास में इस पहली वर्चुअल रैली को दिल्ली से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर संबोधित करेंगे और उसके बाद दिल्ली से ही हरियाणा प्रदेश प्रभारी डॉ. अनिल जैन संबोधित करेंगे. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर और प्रदेश प्रभारी डॉ. अनिल जैन के संबोधन के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला यहां पंचकूला से संबोधित करेंगे. वहीं मुख्यमंत्री के साथ केंद्रीय राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया स्टेज सांझा करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details