हरियाणा

haryana

पंचकूला में मंगलवार को 40 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले

By

Published : Oct 20, 2020, 2:26 PM IST

पंचकूला में कोरोना वायरस के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. जिले में हर रोज बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं. मंगलवार को जिले में 40 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं.

panchkula corona update
panchkula corona update

पंचकूला:जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है. हर रोज बड़ी संख्या में मरीज मिल रहे हैं. मंगलवार को भी जिले में कोरोना के 40 नए मरीज मिले हैं. नए मरीजों के मिलने के साथ ही कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 6850 हो गई है. नागरिक अस्पताल की सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर ने ये जानकारी दी है.

नागरिक अस्पताल की सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर ने बताया कि ज्यादातर उन लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया है जोकि कोरोना ग्रस्त मरीजों के संपर्क में आए थे. उन्होंने बताया कि पंचकूला में जो 40 कोरोना ग्रस्त मरीज पाए गए हैं. उनमें से अधिकतर मरीज एसिंप्टोमेटिक हैं और इन 40 मरीजों में से पंचकूला के कितने मरीज हैं इसकी डीटेल आनी अभी बाकी है.

सीएमओ ने बताया कि अब तक पंचकूला के कुल 6850 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं. मौजूदा समय में 292 एक्टिव केस हैं. वहीं बात की जाए कोरोना संक्रमण से हुई मौत की तो अब तक कुल 107 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है. पंचकूला में रिकवरी रेट भी लगातार बढ़ रहा है. जिले में मौजूदा रिकवरी रेट 93 परसेंट से ऊपर है.

ये भी पढ़ें-बबीता फोगाट ने संभाला महिला विकास निगम की चेयरमैन का पदभार

मंगलवार को जो 40 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं इनके परिजनों को भी आइसोलेट करने की प्रक्रिया में स्वास्थ्य विभाग लगा हुआ है. उन्होंने बताया कि इन कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों की लिस्ट तैयार की जा रही है ताकि उन्हें भी ट्रेस किया जा सके और उन्हें क्वारन्टीन कर उनके सैंपल जांच के लिए भेजे जा सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details