पंचकूला: जिले में कोविड-19 के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. रविवार को पंचकूला में एक ही दिन में 11 नए मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसके बाद से ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. इन नए मामलों के सामने आने के बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 98 हो गया है. पंचकूला नागरिक अस्पताल की सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर ने इसकी पुष्टि की है.
सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर ने बताया कि 11 संक्रमित मरीजों में से चार मरीज पंचकूला से हैं, तीन मरीज कालका और पिंजौर से हैं, तीन मरीज रायपुररानी से है और एक मरीज उत्तरप्रदेश के हरदोई का रहने वाला है. उन्होंने बताया कि इन सभी 11 कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजनों को भी आइसोलेट करने की प्रक्रिया में स्वास्थ्य विभाग जुट गया है.
उन्होंने बताया कि इन सभी 11 कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों की लिस्ट बनाने व उन्हें ट्रेस करने में स्वास्थ्य विभाग लगा हुआ है ताकि उन्हें भी क्वरान्टीन किया जा सके और उनके सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजा जा सके. वहीं सीएमओ ने जिले के लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखें, जरूरत के समय घरों से बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग अवश्य करें व बार-बार अपने हाथों को सैनिटाइजर व साबुन से धोकर अच्छे से साफ करें.
ये भी पढ़ें-करनाल: होल्सटीन फ्रेशियन क्रॉस गाय ने एक दिन में दिया रिकॉर्ड 76.61 किलो दूध
गौरतलब है कि हरियाणा में कोरोना वायरस के एक्टिव केसों की संख्या 5 हजार के पार चली गई है. वहीं प्रदेश में 10 हजार से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. प्रदेश में अब तक 150 लोगों की कोरोना के कारण मौत हुई है. शनिवार को प्रदेश में जहां 480 नए मामले सामने आए. वहीं रविवार दोपहर तक हरियाणा में 115 नए कोरोना संक्रमित मामलों की पुष्टि हुई है. प्रदेश में अब कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 11,338 हो गया है.