कुरुक्षेत्र:पार्टी के स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं को निमंत्रण देने शाहबाद पहुंचे राजकुमार सैनी ने पूर्व वित्त मंत्री अरूण जेटली के निधन पर शोक जताते हुए कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी.चिदंबरम पर निशाना साधा. सैनी ने कहा कि अरूण जेटली ने पूरा जीवन देश को समर्पित किया है.
सैनी ने कहा कि उनके निधन से हमारे देश को गहरा आघात लगा है, उसकी भरपाई शायद ही कभी हो पाएगी. इस दौरान पूर्व वित्त मंत्री पर निशाना साधते हुए राजकुमार सैनी ने कहा कि जहां एक ऐसे पूर्व वित्त मंत्री भी हैं, जिसे पुलिस उठाकर घूम रही है तो वहीं पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली पर कभी भ्रष्टाचार का दाग नहीं लगा.
सुनिए पूर्व सांसद राजकुमार सैनी का बयान. अपनी पार्टी पर बात करते हुए उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में सभी हल्कों में कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली जा रही है. लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी का 1 सितंबर को स्थापना दिवस मनाने जा रहे हैं. इसी संदर्भ में पूरे प्रदेश में कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: आपातकाल के सत्याग्रही रहे जेटली को जेल में गुजारने पड़े 19 महीने
वहीं राज्य सरकार को घेरते हुए पूर्व सांसद ने कहा कि सरकार को जो कार्य करने चाहिए वह कार्य नहीं कर रही है, बस भाषण देने में लगी हुई है. प्रदेश के 4 जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है. जिन-जिन क्षेत्रों में नुकसान हुए हैं सरकार को जल्द से जल्द उनकी गिरदावरी करके उनको मुआवजा देना चाहिए. सरकार का कोई भी नुमाइंदा अभी तक बाढ़ ग्रस्त एरिया में नहीं गया क्योंकि उन्हें लगता है कि शायद हर कोई चुप होकर ऐसे ही बैठ जाएगा.