हरियाणा

haryana

14 अगस्त को डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला करेंगे शाहबाद में धन्यवाद जनसभा

By

Published : Aug 9, 2020, 10:59 AM IST

शाहबाद में जेजेपी पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई. इस दौरान शाहबाद विधायक रामकरण काला ने कार्यकर्ताओं को हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को धन्यवाद जनसभा के लिए न्यौता दिया है.

Deputy CM Dushyant Chautala will public meeting on August 14 in Shahabad
14 अगस्त को डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला करेंगे शाहबाद में धन्यवाद जनसभा

कुरुक्षेत्र: शाहबाद-बराड़ा रोड़ पर स्थित शहीद उधम सिंह मेमोरियल सोसायटी के हाल में जननायक जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें शाहबाद विधायक रामकरण काला मुख्य तौर पर मौजूद रहे. बैठक में सभी कार्यकर्ताओं को 14 अगस्त को शाहबाद अनाज मंडी में हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की धन्यवाद जनसभा के लिए न्यौता दिया गया.

शाहाबाद के विधायक रामकरण काला ने कहा कि 14 अगस्त को हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने विधानसभा चुनाव में शाहबाद हल्के से भारी मतों से जीत दर्ज की थी. जिसको लेकर वो शाहबाद मारकंडा की नई अनाज मंडी में हल्के की जनता का धन्यवाद करेंगे और शाहबाद के विकास के लिए कोई बड़ी सौगात देंगे. उन्होंने कहा कि नगर और हल्के के हर गांव के विकास को लेकर उपमुख्यमंत्री के समक्ष मांग रखेंगे.

14 अगस्त को डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला करेंगे शाहबाद में धन्यवाद जनसभा

रामकरण काला ने कहा कि इस कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखा जाएगा. सभी के हाथों को सैनिटाईज करवाया जाएगा. उन्होंने कहा कि राजनीति के भेदभाव से ऊपर उठकर शाहबाद नगर और हल्के के हर गांव का सामान रूप से विकास करवाया जाएगा.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में लगातार सुधर रहा है रिकवरी रेट, हॉट स्पॉट जिलों में 90 फीसदी मरीज हुए स्वस्थ

विधायक ने कहा कि किसानों की सूरजमुखी का एक-एक दाना खरीदा गया है. इसी प्रकार धान की फसल की भी खरीद की जाएगी. किसानों को किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी. उन्होंने कहा कि शाहाबाद शुगर मिल को निश्चित समय से पहले चलवाने का प्रयास करेंगे. ताकि किसान अपना गन्ना सही समय पर मिल में डाल सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details