करनाल:हरियाणा के करनाल में एक 23 वर्षीय युवक द्वारा थाने के अंदर ही पायजामे से फांसी लगाकर आत्महत्य करने का मामला (Youth suicide in Karnal) सामने आया है. मृतक पर मारपीट के साथ-साथ छेड़छाड़ का आरोप था. वहीं, मृतक रमेश की मौत पर गुस्साए परिजनों ने आज पुलिस थाने के बाहर जांच की मांग को लेकर हंगामा किया. मृतक युवक का नाम रमेश कुमार है. वह असंध के वार्ड नंबर 3 का रहने वाला था. मृतक की पत्नी और दो बच्चे हैं. युवक करनाल के असंध थाने में बंद (Karnal Assandh police station) था.
परिजनों का कहना है कि जब तक मामले की जांच नहीं हो जाती तब तक वह मृतक का संस्कार नहीं करेंगे. मृतक रमेश के पिता सुखा ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने उनसे धोखे से कागजों पर अंगूठा लगवा लिया है. मृतक रमेश की काम करते समय मिस्त्री के साथ कहासुनी हुई थी. मिस्त्री की पत्नी ने रमेश पर मारपीट करने और छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी. पुलिस ने रमेश को हवालात में बंद कर दिया. रमेश पिछले तीन दिन से हवालात में बंद था. मामले को लेकर कई बार पंचायत की गई. लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की. रमेश को लगातार तीन दिनों तक हवालात में बंद रखा. मृतक रमेश के पिता ने पुलिस पर लापरवाही बरतने और उनसे जबरदस्ती कागजों पर अंगूठा लगवाने का आरोप लगाया है. मृतक रमेश के पिता का कहना है कि जब तक सच का पता नहीं लगता तब तक शव नहीं उठाएंगे.