करनाल: जिले से केंद्रीय सहकारी ग्रामीण बैंक में लाखों की चोरी का मामला सामने आया है. चोर बैंक का शटर गेट काटकर बैंक के अंदर घुसे. चोर बैंक की अलमारी तोड़ कर करीब 11 लाख रुपये की चोरी कर ले गए.
करनाल: केंद्रीय सहकारी बैंक में चोरी, CCTV कैमरे का DVR भी चुरा ले गए चोर
करनाल के केंद्रीय सहकारी बैंक में चोरी हो गई. सबूत मिटाने के लिए चोर अपने साथ सीटीटीवी कैमरे का डीवीआर भी ले गए. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
जांच मे जुटी पुलिस
चोरी के सबूत मिटाने के लिए चोर बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों के साथ डीवीआर सिस्टम भी अपने साथ उड़ा ले गए. इस बैंक में चोर पहले भी चोरी का वारदात को अंजाम दे चुके हैं. फिर भी प्रशासन ने इस बैंक में कोई भी सुरक्षा गार्ड निगरानी के लिए नहीं रखा है.
बैंक में जब सफाई कर्मी ने सामान इधर-उधर पड़ा देखा तो इसकी शिकायत बैंक कर्मियों को दी. इस पर बैंक कर्मियों ने तुरंत सूचना पुलिस को दी. सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई.