करनाल:हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 12वीं का परीक्षा परिणाम बुधवार को घोषित कर दिया जिसमें करनाल की सलोनी ने कॉमर्स स्ट्रीम में जिले में अव्वल स्थान हासिल किया है. सलोनी ने 483 अंक प्राप्त कर जिले में टॉप किया है.
करनाल: सलोनी ने किया कॉमर्स स्ट्रीम में जिला टॉप
सलोनी ने बताया कि उसने ये सफलता एग्जाम के दिनों में 10 घंटे की पढ़ाई कर हासिल की है और उसका सपना जज बनने का है.
सलोनी ने कहा कि वो जज बनना चाहती हैं. विकास नगर गली नम्बर-2 निवासी छात्रा सलोनी ने बताया कि उसने ये सफलता एग्जाम के दिनों में 10 घंटे की पढ़ाई कर हासिल की है. उसका सपना जज बनने का है. 12वीं के बाद अब वे वकालत में दाखिला लेने की तैयारी कर रही हैं. छात्रा ने बताया कि उसके पिता विनोद चौधरी सब्जी विक्रेता हैं, मां वीणा देवी हाउस वाइफ हैं. दोनों ने ही हमेशा उसे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. छात्रा ने अपनी सफलता का श्रेय पहले अपने माता-पिता और फिर अभिभावकों व गुरुजनों को दिया.