करनाल:पिछले दिनों हरियाणा के करनाल में हुई लाठीचार्ज (Kisan Lathi Charge) और किसान की मौत के बाद से ही सरकार और किसान आमने-सामने हैं. किसानों द्वारा सरकार को दिया गया अल्टीमेटम (Ultimatum to Government) आज पूरा हो रहा है. इसके बाद 7 सितम्बर यानि मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन (Bhartiya Kisan Union) किसानों के साथ मिलकर करनाल में महापंचायत (Karnal Mahapanchayat) करेगा. इसको लेकर भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी (Gurnam Singh Charuni) ने एक वीडियो भी जारी किया है.
इससे पहले सोमवार को किसान नेता गुरुनाम सिंह चढूनी की करनाल प्रशासन के साथ वार्ता विफल हो गई. जिसके बाद किसानों की घोषणा के मुताबिक, कल किसान करनाल स्थित अनाज मंडी में महापंचायत कर जिला सचिवालय का घेराव करेंगे. उपायुक्त निशान्त यादव ने संवेदनशील मामले के मद्देनजर 5 सितम्बर से 7 सितम्बर तक करनाल में धारा 144 लगा दी है. इसके अलावा आज यानि सोमवार रात 12 बजे से करनाल जिले में इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी जाएंगी.
गुरनाम सिंह चढूनी (Gurnam Singh Charuni) ने वीडियो जारी कर समर्थकों से अपील की है कि 7 सितम्बर यानि मंगलवार को सुबह 10 बजे हरियाणा के किसान ज्यादा से ज्यादा संख्या में करनाल की नई अनाज मंडी में पहुंचे. जहां पर इकट्ठे होकर लघु सचिवालय का घेराव किया जाएगा. किसान नेताओं के हौसले अब पहले से ज्यादा बुलंद हो गए हैं, रविवार को मुजफ्फरनगर में हुई किसान महापंचायत ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इसलिए सरकार पर दबाव बनाने के लिए अब किसान नेता ऐसी पंचायतें कर रहे हैं और घेराव करने की धमकी दे रहे हैं.