हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

मिशन 2019: जीत के लिए बीजेपी का माइक्रो लेवल तक प्रचार

By

Published : Apr 15, 2019, 9:24 PM IST

Updated : Apr 16, 2019, 8:23 AM IST

2019-04-15 19:16:18

क्या बीजेपी को पन्ना प्रमुख दिलाएगा जीत !

क्लिक कर देखें वीडियो

करनाल: लोकसभा चुनाव की सरगर्मियों अब हरियाणा में भी तेज हो गई हैं और पार्टियां जीत के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती. कहीं सभाएं हो रही हैं, कहीं जनता से दावे और वादे किए जा रहे हैं. इसी के तहत बीजपी प्रदेश के हर जिलों में पन्ना प्रमुख कार्यक्रम कर रही है. 

बीजेपी बूथ जीतने की रणनीति पर कर रही काम
इसी कड़ी में करनाल में भी पन्ना प्रमुख कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां सीएम खट्टर ने शिरकत की. इस सम्मेलन में सीएम खट्टर ने कहा कि बीजेपी बूथ जीतने की रणनीति पर काम कर रही है. इसी कड़ी में बीजेपी ने बूथों पर पन्ना प्रमुख बनाए हैं. यहां पर पन्ना का मतलब पेज से है. दरअसल एक वोटर लिस्ट के पेज पर 60 मतदाताओं की सूची आती है.  ऐसे में कहने का मतलब बीजेपी ने 60 मतदाताओं पर एक कार्यकर्ता को पन्ना प्रमुख के रूप में लगाया है.  यह पन्ना प्रमुख इन मतदाताओं से लगातार संपर्क करेगा और बीजेपी के पक्ष में पार्टी की नीतियां बताते हुए वोट डालने की अपील करेगा. 

करनाल मारपीट मामले में दोषियों पर होगी कार्रवाई
वहीं इस दौरान सीएम खट्टर ने 2 दिन पहले आईटीआई संस्थान में हुए मारपीट को लेकर कहा कि मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Apr 16, 2019, 8:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details